बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड पीडीऍफ़ ऑब्जेक्टिव आंसर के साथ || Sanskrit model Paper 2 Class 10th Bihar Board Exam 2024 || Download class 10th Sanskrit Model paper By – ReadEsy
बिहार बोर्ड कक्षा 10th संस्कृत मॉडल पेपर 2024 Download
- Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1
- बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2
- कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड
- Class 10 Sanskrit ( संस्कृत ) Sample Paper 4
- Bihar Board 10th Sanskrit Sample Paper 5
All Subject Class 10 Objective Question Answer
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2
विषय कोड ( Subject Code ) : 105/205 ( समय : 3 घंटे+15 मिनट )
प्रश्नो की संख्या : 100 + 5 = 105
[ पूर्णांक : 100]
खण्ड-अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Sanskrit Objective Model Set 2
प्रश्न संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें से कोई एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिन्हित करें।
50 x 1 = 50
1. किसके गीत देवता भी गाते हैं ?
(A) भारत वर्ष के
(B) स्वीडन के
(C) बंग्लादेश के
(D) पाकिस्तान के
2. कर्मवीर कौन हैं ?
(A) रामप्रवेश राम
(B) जीतन राम
(C) बलराम
(D) जय राम
3. ‘ बालकेषु ‘ किस विभक्ति का रूप है ?
(A) तृतीया
(B) पंचमी
(C) सप्तमी
(D) षष्ठी
4. शैशव संस्कार कितने हैं?
(A) पाँच
(B) तीन
(C) छ:
(D) एक
5. ‘सत्यमेव: ‘ कौन-सी संधि है ?
(A) स्वर संधि
(B) विसर्ग संधि
(C) व्यंजन संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
6. ‘देवालय’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) देव + आलयः
(B) देवा + आलयः
(C) देव + आलयः
(D) देव् + आलयः
7. प्रेमकुमार: तीव्रं धावति।’ वाक्य के ‘ तीव्र ‘ पद में द्वितीया विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) कर्मणि द्वितीया
(C) कालाध्वनोरत्यन्तसंयोगे
(B) कालाध्वनोरत्यन्तसंयोगे द्वितीया
(D) क्रियाविशेषणे च
8. ‘अहं………… सह गयानगरे गच्छामि।’
वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा ?
(A) किरणस्य
(B) किरणेन
(C) किरणात्
(D) किरणाय
9. ‘महत् चौसो नगरम् का समस्त पद कौन है?
(A) महानगरम्
(B) महन्नगरम्
(C) महत् नगरम्
(D) महान्नगरम्
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड पीडीऍफ़ 2024
10. बहुव्रीहि समास में कौन-सा पद प्रधान होता है ?
(A) पूर्व पद
(B) उत्तर पद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) अन्य पद
11. ‘गजाननः ‘ का संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) गज + आन
(B) गज + आनन
(C) गजा + आननः
(D) इनमें से कोई नहीं
12. ‘सदाचारः’ का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) सद् + आचारः
(B) सत् + आचारः
(C) सतं + आचारः
(D) सत् + चारः
13. करणकारक विधायक सूत्र निम्न में कौन-सा है?
(A) साधकतमं करणम्
(B) कर्तृकरणयोस्तृतीया
(C) अपवर्गेतृतीया
(D) सहयुक्तेप्रधाने
14. ‘ आपगा ‘ का अर्थ है
(A) सरोवर
(B) नदी
(C) समुद्र
(D) झरना
15 ‘ ठशिक्षिका ‘ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?
(A) डाप्
(B) चाप
(C) ऊक
(D) टाप्
16. ‘ दीर्घ + तरम् ‘ से कौन-सा पद बना है ?
(A) दैर्घ्यम्
(B) दीर्घता
(C) दीर्घत्व
(D) दीर्घतरम्
17. ‘वृक्षात् पत्राणि पतन्ति । वाक्य के ‘वृक्षात्’ पद में पंचमी विभक्ति किस सूत्र से हुई है?
(A) ध्रुवमपायेऽपादानम्
(B) भुवः प्रभवश्च
(C) अपादाने पंचमी
(D) भीत्रार्थानां भयहेतुः
18. क्रिया का आधार कौन सा कारक होता है ?
(A) सम्प्रदान
(B) अधिकरण
(C) करण
(D) कर्म
19. ‘वयम्’ किस शब्द का रूप है ?
(A) युष्मद्
(B) अदस्
(C) अस्मद्
(D) एतत्
Bihar Board Sanskrit Model Paper Set 2 2024
20. ‘जेष्यति ‘किस लंकार का रूप है ?
(A) लट्
(B) लोट
(C) लड्
(D) लृट्
21. किस पद में ‘क्तिन्’ प्रत्यय है ?
(A) जेम्
(B) जेतव्यम्
(C) गतिः
(D) गमनम्
22. ‘लघुतरम्’में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?
(A) तरप्
(B) तमप्
(C) मतुप्
(D) तम्ट्
23. ‘कुमार + ङीप्’ से कौन सा पद बनेगा?
(A) कुमारी
(B) कौमारी
(C) कौमार्यौ
(D) कोमारी
24. ‘पिवन्’ में कौन सा प्रत्यय है?
(A) शतृ
(B) शानच्
(C) ल्युट्
(D) ण्यत्
25. ‘अति + उत्कृष्टम् ‘ से कौन सा पद बनेगा?
(A) अत्युत्कृष्टम्
(B) अत्याकृष्टम्
(C) अत्योत्कृष्टम्
(D) अत्युत्कृष्टम्
26. किस समास का पहला पद नकारात्मक होता है ?
(A) द्विगु
(B) नञ्
(C) तत्पुरुष
(D) द्वन्द्व
27. पष्ठी चनादरे सूत्र से पष्ठी विभक्ति किस वाक्य में हुई है?
(A) त्वं पुस्तकस्य पाठक, अति
(B) सोहनः मोहनस्य अनुजः अस्ति ।
(C) रुदतः शिशो: माता अगच्छत्
(D) कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः वर्तते।
28. ‘एतत् ‘ सर्वनाम के प्रथमा विभक्ति एकवचन का पुल्लिंग रूप कौन है
(A) एषा
(B) एतत्
(C) स:
(D) एषः
29. ‘मनोहर’ का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) मन + हर
(B) मनः + हर
(C) मनौ: +हर
(D) मनः + कर
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड पीडीऍफ़
30. ‘ परा ‘ उपसर्ग से कौन शब्द बना है ?
(A) पराजयः
(B) प्राकृत
(C) प्रारूप
(D) प्रार्थना
31. अधि उपसर्ग के मेल से कौन शब्द बनेगा ?
(A) अपिनह्याति
(B) विचरति
(C) निदिशति
(D) अधिगच्छति
32. उच्चारण क्रिया का कौन बोध कराता है?
(A) शिक्षा
(B) कल्प
(C) छंद
(D) ज्योतिष
33. किस संस्कार का मुख्य कर्म गोदान है ?
(A) उपनयन
(B) केशान्त
(C) जातकर्म
(D) कर्णवेध
34. किस संस्कार के अन्तर्गत जातकर्म संस्कार किया जाता है?
(A) शैशव
(B) शैक्षणिक
(C) जन्मपूर्व
(D) अन्त्येष्टि
35. ‘मैथिल कोकिल’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था ?
(A) विद्यापति
(B) नारायण पंडित
(C) कालीदास
(D) वेदव्यास
36. ‘सर्वशुक्ला सरस्वती किसने कहा है ?
(A) याज्ञवल्क्य ने
(B) बाणभट्ट ने
(C) जनक ने
(D) दण्डी ने
37. अपयश को कौन नष्ट करता है ?
(A) नम्रता
(B) पराक्रम
(C) क्षमा
(D) सद्व्यवहार
38. ‘ रघुवंश ‘ काव्य की रचना किसने की है ?
(A) महात्मा विदुर
(B) महर्षिकि वाल्मीकि
(C) महर्षि वेदव्यास
(D) कालिदास
39. मंदाकिनी नदी किस पर्वत के निकट प्रवाहित होती है ?
(A) चित्रकूट
(B) हिमालय
(C) भंडार
(D) पारसनाथ
संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024
40. भिक्षुक किस वेश में आया था ?
(A) राजा
(B) भिखारी
(c) मंत्री
(D) ब्राह्मण
41. रामप्रवेशराम के परिवार में कुल कितने लोग थे ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) छः
42. आर्य समाज की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1883 ई. में
(B) 1875 ई. में
(C) 1824 ई. में
(D) 1888 ई. में
43. कौमुदी महोत्सव कहाँ मनाया जाता था ?
(A) वैशाली में
(B) गया में
(C) पाटलिपुत्र में
(D) मुजफ्फरनगर में
44. दानवीर कौन था ?
(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) कर्ण
(D) युधिष्ठिर
45. वेदांग कितने हैं ?
(A) तीन
(B) छः
(C) पाँच
(D) चार
46. ‘ विद्याधिगमाय ‘ में किन वर्गों की सन्धि हुई है ?
(A) आ + अ
(B) आ + आ
(C) अ + आ
(D) अ + अ
47. किसमें वर्गों के मेल से विकार होता है ?
(A) समास में
(B) सन्धि में
(C) प्रयोग में
(D) सवर्ण में
48. ‘ संस्कृतलेखिका ‘का विग्रह क्या होगा ?
(A) संस्कृताय लेखिर
(B) संस्कृतेन लेखिका
(C) संस्कृतस्य लेखिका
(D) संस्कृतम् लेखिका
49. ‘राष्ट्र + इय’ से कौन-सा शब्द बनेगा ?
(A) राष्ट्रीय
(B) राष्ट्रिय
(C) राष्ट्राय
(D) इनमें से कोई नहीं
Class 10th Sanskrit Model Paper Set 2
50. मूषक + टाप् से कौन सा शब्द बनेगा ?
(A) मूषका
(B) मूषकी
(C) मूषिका
(D) मूषिकाम्
51. ‘श्रीमती’ में कौन स्त्री प्रत्यय है ?
(A) डीप्
(B) टाप्
(C) चाप्
(D) आन्
52. ‘मङ्गलम्’ नामक पाठ कहाँ से संग्रहीत है?
(A) पुराण से
(B) उपनिषद् से
(C) ब्राह्मण ग्रंथ से
(D) वेद से
53. वर्तमान पटना का इतिहास कितना प्राचीन है?
(A) 1000 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 2500 वर्ष
(D) 3000 वर्ष
54. ‘पुरुषपरीक्षा’ नामक कथा ग्रन्थ के लेखक कौन है ?
(A) विद्यापतिः
(B) विष्णु शर्मा
(C) व्यास:
(D) नारायणपण्डित
55. राजशेखर की काव्यमीमांसा किस प्रकार का ग्रन्थ है ?
(A) समीखा ग्रन्थ
(B) लक्ष्य ग्रन्थ
(C) कविशिक्षाप्रमुख
(D) इनमें से कोई नहीं
56. सबसे बड़ा बन्धु कौन है?
(A) करुणा
(B) दया
(C) क्षमा
(D) उद्यम / परिश्रम
57. सरस्वती को ‘ सर्वशुर्वक्शुला ‘ किसने कहा है ?
(A) जनक ने
(B) दण्डी ने
(C) बाण ने
(D) कालिदास ने
58. याज्ञवल्क्य की पत्नी मैत्रेमैयो त्रे किस रूप में वर्णितर्णि है?
(A) कवयित्री
(B) दशक
(C) लेखिका
(D) क्षेत्री
59. चन्द्रादित्य किस वंश का राजा था ?
(A) चालुक् लु य वंश
(B) मुगल मु वंश
(C) एबक वंश
(D) बज्जिका वंश
Class 10th Sanskrit Model Paper Bihar Board Exam 2024
60. किसके गीत देवता भी गाते हैं?
(A) भारतवर्ष के
(B) स्वीडन के
(C) बांग्लादेश के
(D) पाकिस्तान के
61. समाजरूपी गाड़ी को पुरुपुषों के साथ कौन चलाती है ?
(A) नारियाँ
(B) लड़कियाँ
(C) लेखिकाएं
(D) छात्राएँ
62. आजकल का दीक्षान्त समारोह प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था ?
(A) जात कर्म
(B) निष्क्रमण
(C) समावर्तनर्त
(D) अन्न प्राश्न
63. ‘नीतिश्लोकाः पाठ के रचनाकार कौन है ?
(A) चाणक्य:
(B) विदुरः
(C) भर्तृहरिः
(D) अमरुकः
64. अपनी रचना ‘काव्य-मीमांसा’ में पाटलिपुत्र की प्राचीन सरस्वती परम्परा का उल्लेख किसने किया है ?
(A) पतंजलि
(B) पाणिनि
(C) वाल्मीकि
(D) राजशेखर
65. आलसियों को प्रतिदिन इच्छा भोजन कौन दिलवाता था ?
(A) विद्यापति
(B) वीरेश्वर
(C) अलसशाला का कर्मचारी
(D) मिथिला का राजा
66. ‘तर्कयते यदस्मिन् गृहे अग्निर्लग्नोऽस्ति ।’ अलसकथा पाठ में यह किसकी उक्ति है ?
(A) पहले आलसी को
(B) तीसरे आलसी की
(C) दूसरे आलसी की
(D) चौथे आलसी की
67. स्त्र्यिओं का रक्षक कौन है ?
(A) पति
(B) पुत्र
(C) पिता
(D) भाई
68. महाभारत में पर्वो की संख्या कितनी है ?
(A) बारह
(B) अठारह
(C) सोलह
(D) सात
69. सूर्यपुत्र किसे कहा जाता है ?
(A) दिवाकर को
(B) युधिष्ठिर को
(C) कर्ण को
(D) इन्द्र को
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड आंसर शीट 2024
70. ‘ कर्णभारनामक ‘ रूपक के रचयिता कौन है ?
(A) शूद्रक
(B) व्यास
(C) भास
(D) नारद
71. स्वामी दयानन्द रचित ग्रन्थ कौन है ?
(A) जीवन प्रकाश
(B) ब्रह्म प्रकाश.
(C) माया प्रकाश
(D) सत्यार्थ प्रकाश
72. भीखन टोला गाँव को देखने कौन आया था ?
(A) शिक्षक
(B) नेता
(C) सिपाही
(D) व्यापारी
73. ‘छात्राणामध्ययनं तपः’ यह उपदेश रामप्रवेश राम को किसने दिया ?
(A) साथियों ने
(B) गुरु जी
(C) पिता जी
(D) माता जी
74. स्वामी दयानन्द ने किस के प्रचार में अपना जीवन समर्पित किया ?
(A) वैदिक धर्म
(B) सत्य
(C) ज्ञान
(D) शुद्धतत्व ज्ञान
75. स्वामी दयानन्द के गुरु कौन थे ?
(A) विरजानन्द
(B) गिरिजानन्द
(C) रामकृष्णपरमहंस
(D) धर्मानन्द
76. मन्दाकिनी वर्णनम् पाठ में कौन किसको सम्बोधित कर रहे हैं?
(A) राम लक्ष्मण को
(B) राम सीता को
(C) सीता राम को
(D) सीता लक्ष्मण को
77. मृग समूह के पीने से मन्दाकिनी का जल कैसा हो गया है ?
(A) लाल
(B) पीला
(C) कलुषित
(D) स्वच्छ
78. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?
(A) व्यर्थ:
(B) विशेष:
(C) विरामः
(D) वेदना
79. ‘ वैदिकं च तत् युगम् ‘ का समस्त पद क्या होगा ?
(A) वैदिक
(B) वैद्यकम्
(C) वैदिकी
(D) वैदिकयुगम् .
Class 10th Sanskrit Model Paper with Answer Sheet
80. ‘ गतिः + इति ‘ को सन्धि क्या होगी
(A) गतीति
(B) गतीरिति
(C) गतिरिति
(D) गत्यति
81. निम्न में ‘ चेति ‘ का सही संधि-विच्छेद क्या है?
(A) च + इति
(B) च + एति
(C) चे + ति
(D) च + ऐति
82. किस सन्धि में विसर्ग में विकार (परिवर्तन) होता है?
(A) स्वर
(B) व्यंजन
(C) विसर्ग
(D) प्रगृह्यभाव
83. ‘किस समास’ में उभयपद प्रधान होते हैं ?
(A) अव्ययीभाव
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
84. ‘ क्रेप्यति ‘ में कौन-सी धातु है?
(A) क्रीड्
(B) क्रम्
(C) क्री
(D) क्रुप्
85. ‘ पति ‘ शब्द के तृतीया विभक्ति एकवचन का रूप निम्न में कौन-सा है ?
(A) पतिना
(B) पतिम्
(C) पत्या
(D) पतिभिः
86. किस में अव उपसर्ग है?
(A) अपवित्रम्
(B) अवरोध
(C) अव्यक्तम्
(D) अवाच्यम
87. पृथक् ( अलगाव ) का बोध होने पर किस कारक का प्रयोग होता है?
(A) अपादान
(B) सम्प्रदान
(C) कर्म
(D) अधिकरण
88. ‘ नमः ‘ के योग में कौन-सी विभक्ति होगी ?
(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) तृतीया
89. ‘ कुत्र तव कङ्कणम् ‘ किसने कहा?
(A) बाघ ने
(B) लेखक ने
(C) पथिक ने
(D) इनमें किसी से नहीं
Bihar Board Sanskrit Model Paper Set 2 Download PDF with Answer
90. बाघ कहाँ खड़ा था ?
(A) नदी किनारे
(B) झील किनारे
(C) झरना के पास
(D) तालाब किनारे
91. कर्ण के जन्म से ही सदा साथ रहनेवाले रक्षक कौन थे ?
(A) कवच
(B) कुण्डल
(C) कवच और कुण्डल
(D) गदा
92. गृहस्थजीवन में प्रवेश किस संस्कार के उपरांत होता है ?
(A) समावर्तन संस्कार
(B) विवाह संस्कार
(D) नामकरण संस्कार
(C) दाह संस्कार
93. ‘भारतमहिमा’ पाठ का प्रथम पद्य किस पुराण से लिया गया है-
(A) मत्स्यपुराण से
(B) कर्मपुराण से
(C) भागवतपुराण से
(D) विष्णुपुराण से
94. गंगा देवी का समय क्या है ?
(A) चौदहवीं सदी
(B) आठवीं सदी
(C) नवमीं सदी
(D) बारहवीं सदी
95. कन्यादान’ किस संस्कार में होता है?
(A) शैक्षणिक
(B) अन्त्येष्टि
(C) शैशव
(D) विवाह
96. ‘नीतिश्लोकाः ‘ पाठ के आधार पर अविश्वासी पर विश्वास कौन करता है?
(A) अधम
(B) पण्डित
(C) मध्यम
(D) उत्तम
97. एशिया महादेश का सबसे बड़ा सेतु कौन है ?
(A) अजय सेतु
(B) विनय सेतु
(C) गाँधी सेतु
(D) जवाहर सेतु
98. ‘गच्छ’ किस धातु का रूप है ?
(A) गम्
(B) गच्छ
(C) गद्
(D) गुप्
99. ‘पिता’ किस शब्द का रूप है ?
(A) पिता
(B) पितृ
(C) पितुः
(D) पितरि
100. साधु शब्द के सप्तमी एक वचन का रूप कौन है ?
(A) साधौ:
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु
खण्ड-व (विषयनिष्ठ प्रश्न) Subjective Sanskrit Model Set 2
1. अधोलिखित गद्यांशों को पढ़कर उसपर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें-
(अ) दूरदर्शनस्य आविष्कारेण अधुना सर्वसाधारणाः जनाः अपि गृहेषु वसन्तः एव शिक्षा-समाचारादिभिः सह विविधमनोरञ्जनस्य सर्वान् कार्यक्रमान् दृश्यान् पश्यन्ति। सम्प्रति सङ्गणकेन सम्प्रेषितः संदेशः क्षणेनैव सप्तसमुद्रस्य पारं याति । सत्यं दूरभाष-वायुयानादिभिः दूरस्थस्य संसारः समीपम् आयाति, परम् इन्टरनेट माध्यमेन तु अधुना वसुधा एव कुटुम्बकं जाता। विद्युता प्रकाशः वायुश्च लभ्यते। गैस- इन्धनम् तापकरणम्, शीतकम् इत्यादीनि नानाविधानि वैज्ञानिकोपकरणानि आधुनिक जीवन संवर्धयन्ति विज्ञानस्य चमत्कार: सर्वेषु क्षेत्रेषु दृश्यते । परं विज्ञानस्य उपयोगः लोककल्याणाय एव कर्तव्यः, न तु । बिनाशाय
(i) एकपदेन उत्तरत-
1 x 4 =4
(क) कस्य उपयोगः लोककल्याणायं एव कर्तव्यः?
(ख) विज्ञानस्य कः सर्वेषु क्षेत्रेषु दृश्यते?
(ग) कानि आधुनिक जीवन संवर्धयन्ति?
(घ) केन माध्यमेन वसुधा कुटुम्बकं जाता?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
(क) काभिः दूरस्थस्य संसारः समीपम् आयाति ?
अथवा
ऐतिहासिक ग्रंथानां पठनेन सम्यग् ज्ञानं भवति यत् सत्संगप्रभावात् नीचाः जनाः अपि महापुरुषाणां पदं प्राप्तवन्तः। यथा काष्ठसंगेन लौह्म अपि तरति तथैव सद्गुणैः दुर्गुणाः अपि नाशम् अधिगच्छन्ति। सत्संगतिः करणीया कुसंगतिः च त्यजनीयाः ।
(i) एकपदेन उत्तरत-
2 x 1 = 2
(क) : दुर्गुणा नाशं यान्ति ?
(ख) कस्य संगेन. लौहम् अपि तरति ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2 x 2 = 4
(क) ऐतिहासिकग्रन्थानां पठनेन कीदृशं ज्ञानं भवति ?
(ख) का करणीया का च त्यजनीया ?
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड पीडीऍफ़
(ब) वसन्तोत्सव: ‘वसन्तपंचमी’ इति नाम्ना अपि प्रसिद्धः वर्तते। माघमासस्य शुक्लपक्षस्य पंचम्यां तिथौ अयम् उत्सवः भवति। अस्मिन् दिने क्षेत्रेषु पीतं सर्वप विकसितं दृश्यते। जनाः पीतवस्त्रं धारथिया इतस्ततः bharmanti विद्यालयेषु छात्राणाम् अध्ययनं तु न भवति परं ते सर्वे समयेता: नगरात् ग्रामात् वा महिगच्छन्ति तत्र एकस्मिन् क्रीडाक्षेत्रे विविधासु क्रीडास्पर्धासु रममाणाः भवन्ति। मधुराणि गीतानि गीयन्ते। वीररसपूर्ण देशभक्तिभावभरिता देशहिताय बलिदानस्य प्रेरणा संचार यन्त्यः कविता अपि पठ्यन्ते ।
(i) एकपदेन उत्तरत-
2 x 1 = 2
(क) सर्वत्र कीदृशं सर्प दृश्यते ?
(ख) जना कानि धारयित्वा इतस्ततः प्रमन्ति ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2×2 = 4
(क) जनै किदृश्य कविता पठ्यन्ते
(ख) वसन्तोत्सव कदा भवति
अथवा
रोहतास मण्डलान्तर्गत सोननतटे अस्ति तिलौथू ग्रामः । तत्र एकस्मिन् गृहे आसीत् एका वीणा । यदा-कदा यः कोऽपि तत्र गच्छति स वीणा वादयति स्म। परंतु वौणाशब्दः सम्यक् नास्फुरत्। तस्याः शब्दं श्रुत्वा सर्वे कर्णपीडाम् अनुभवन्ति स्म। कदाचित् क्रोधेन गृहप्रधानः तां वीणां वहिः निष्कास्य स्थापितवान्। एकः भिक्षुकः तां वीणां प्राप्य गृहस्य वरण्डे, उपविश्य तां वादितवान्। वीणाया: मनोहर शब्देन जनाः तत्र एकत्रिताः अभवन्। परिवार सदस्याः अपि चकिता अभवन्। यथा इयं वीणा तथा जीवनवीणा। तस्याः स्वर संयोजनार्थम् अस्माभिः यत्नः कर्तव्यः। सत्कर्मसाधनं विना, रागद्वेयपरिहारं विना कौशलशिक्षणं बिना जीवन वीणाया स्वरे सर्वेषाम् आकर्ष समन स्यात् । अतः सर्वैः मानवैः तदर्थमेव यत्नः कर्तव्यः।
(i) एकपदेन उत्तरत-
1 x 2 = 2
(क) एकस्मिन् गृहे का आसीत् ?
(ख) रोहतास मण्डलान्तर्गते कः ग्रामः अस्ति ?
(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-
2×2 = 4
(क) गृहस्य वरण्डे उपविश्य कः वीणा वादितवान् ?
(ख) कस्याः स्वर संयोजनार्थम् अस्माभिः यत्नः कर्तव्यः ?
संस्कृते पत्र लेखनम् ( बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल सेट 2 )
2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें।
4 × 2 = 8
(i) प्रधानाध्यापक के पास संस्कृत दिवस समारोह हेतु अनुदान के लिए आवेदन पत्र लिखें।
(ii) अल्पावकाश हेतु प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र संस्कृत में लिखें।
(iii) अपने साथियों के साथ विद्यालय परिसर में सफाई कार्यक्रम चलाने हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र लिखें।
(iv) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आपके विद्यालय में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखें।
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 डाउनलोड पीडीऍफ़
संस्कृते अनुच्छेद लेखनम् (07 अंकाः)
3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में अनुच्छे संस्कृत में लिखें–
1 × 7 = 7
(क) छात्रजीवने क्रीडायाः महत्त्वम्।
(ख) शिक्षा
(ग) शीतऋतु
(घ) दुर्गापूजा
(ङ) गंगानदी
4. अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।
1 × 6 = 6
(क) बिहार राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र है।
(ख) उसकी पत्नी शिक्षिता है।
(ग) नेता लोग पद चाहते हैं।
(घ) गंगा हिमालय से निकलती-
(ङ) मेरे साथ विद्यालय चलो।
(च) वह कल पटना जायेगा।
(छ) वह मोहन का भाई है।
(ज) उन्होंने संस्मरण लिखा है।
(झ) सरोवर के चारों ओर वृक्ष हैं।
(ञ) तुम्हारा क्या नाम है?
(ट) भारतवर्ष बहुत बड़ा देश है।
(ठ) मैं घर जाता है।
लघुउत्तरीया: प्रश्ना( 16 अंका ) Sanskrit Model Paper Set 2
2 x 8 = 16
5. निम्नलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों का उत्तर दे ?
(क) विश्व में शांति कैसे स्थापित हो सकती है?
(ख) धार्मिक व्यक्ति ने वृद्ध बाघ को क्या उपदेश दिया था?
(ग) रामप्रवेश राम का कौन सा गुण सबों को आकर्षित करता था?
(घ) पटना में प्रमुख दर्शनीय स्थल कौन-कौन से है
(ङ) कर्ण के कवच और कुण्डल की विशेषता क्या थी?
(च) मन्दाकिनी में कौन स्नान कर रहे हैं?
(छ) वेदरूप शास्त्र और कृत्रिम शास्त्र में क्या अंतर है ?
(ज) बृहदारण्यकोपनिषद् में क्या वर्णित है ?
(झ) मध्यकाल में पाटलिपुत्र 1000 वर्ष पुराना था, यह कैसे पता चला ?
(ञ) बेदाग कितने है? उनके नाम लिखे।
(ट) अशांति का प्रमुख कारण क्या है?
(ठ) स्त्रियों की विशेष रक्षा क्यों करनी चाहिए?
(ड) जन्मपूर्व संस्कारों का उद्देश्य क्या है ?
(ढ) मनुष्य को प्रकृति से क्यों लगाव रखना चाहिए?
(ण) राम को अयोध्या निवास की अपेक्षा चित्रकूट सुखद क्यों जान पड़ता वर्णन
(त) भारतभूमि कैसी है, तथा यहाँ किस प्रकार के लोग रहते हैं?
The End
ANSWER Sheet बिहार बोर्ड मॉडल पेपर संस्कृत सेट 2
खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न ( ऑब्जेक्टिव आंसर सीट )
1. ⇒ ( A ) | 11. ⇒ ( B ) | 21. ⇒ ( C ) |
2. ⇒ ( A ) | 12. ⇒ ( C ) | 22. ⇒ ( A ) |
3. ⇒ ( C ) | 13. ⇒ ( A ) | 23. ⇒ ( A ) |
4. ⇒ ( C ) | 14. ⇒ ( B ) | 24. ⇒ ( A ) |
5. ⇒ ( C ) | 15. ⇒ ( A ) | 25. ⇒ ( A ) |
6. ⇒ ( C ) | 16. ⇒ ( D ) | 26. ⇒ ( B ) |
7. ⇒ ( D ) | 17. ⇒ ( A ) | 27. ⇒ ( C ) |
8. ⇒ ( B ) | 18. ⇒ ( B ) | 28. ⇒ ( D ) |
9. ⇒ ( A ) | 19. ⇒ ( C ) | 29. ⇒ ( B ) |
10. ⇒ ( D ) | 20. ⇒ ( D ) | 30. ⇒ ( A ) |
31. ⇒ ( D ) | 41. ⇒ ( A ) | 51. ⇒ ( B ) |
32. ⇒ ( A ) | 42. ⇒ ( B ) | 52. ⇒ ( B ) |
33. ⇒ ( B ) | 43. ⇒ ( C ) | 53. ⇒ ( C ) |
34. ⇒ ( A ) | 44. ⇒ ( C ) | 54. ⇒ ( A ) |
35. ⇒ ( A ) | 45. ⇒ ( B ) | 55. ⇒ ( C ) |
36. ⇒ ( D ) | 46. ⇒ ( A ) | 56. ⇒ ( D ) |
37. ⇒ ( A ) | 47. ⇒ ( B ) | 57. ⇒ ( B ) |
38. ⇒ ( D ) | 48. ⇒ ( C ) | 58. ⇒ ( B ) |
39. ⇒ ( A ) | 49. ⇒ ( B ) | 59. ⇒ ( A ) |
40. ⇒ ( D ) | 50. ⇒ ( C ) | 60. ⇒ ( A ) |
बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 [ Question no. 60 से 100 ]
61. ⇒ ( A ) | 71. ⇒ ( D ) | 81. ⇒ ( A ) |
62. ⇒ ( C ) | 72. ⇒ ( A ) | 82. ⇒ ( C ) |
63. ⇒ ( B ) | 73. ⇒ ( B ) | 83. ⇒ ( C ) |
64. ⇒ ( D ) | 74. ⇒ ( A ) | 84. ⇒ ( C ) |
65. ⇒ ( B ) | 75. ⇒ ( A ) | 85. ⇒ ( A ) |
66. ⇒ ( C ) | 76. ⇒ ( B ) | 86. ⇒ ( B ) |
67. ⇒ ( A ) | 77. ⇒ ( C ) | 87. ⇒ ( A ) |
68. ⇒ ( B ) | 78. ⇒ ( C ) | 88. ⇒ ( B ) |
69. ⇒ ( C ) | 79. ⇒ ( D ) | 89. ⇒ ( C ) |
70. ⇒ ( C ) | 80. ⇒ ( C ) | 90. ⇒ ( D ) |
91. ⇒ ( C ) | 95. ⇒ ( D ) | 99. ⇒ ( B ) |
92. ⇒ ( B ) | 96. ⇒ ( A ) | 100. ⇒ ( C ) |
93. ⇒ ( D ) | 97. ⇒ ( C ) | |
94. ⇒ ( A ) | 98. ⇒ ( A ) |
Download class 10th Sanskrit Model paper 2024
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group