बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर क्लास 10th Set-4 2024 Download PDF and Answer | Bihar Board 10th Social Science Sample Paper 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का मॉडल पेपर 2024 सेट– 4 PDF Download PDF with Answer by- ReadEsy.
All Subject Class 10 Objective Question Answer
बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर क्लास 10 2024 सेट 4
विषय कोड ( Subject Code ) : 101 [ समय : 3 घंटे + 15 मिनट ]
प्रश्नो की संख्या : 100 + 32 = 132
[ पूर्णांक : 100 ]
खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर सेट 4
प्रश्न- संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 80 प्रश्नों में से किन्हीं 40 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें ।
40 X 1 = 40
1. निम्नलिखित में से कौन गैर आर्थिक आधारभूत संरचना का घटक है?
(A) संचार
(B) वित्त
(C) शिक्षा
(D) यातायात
2. निम्नलिखित में से कौन गैर-पारम्परिक ऊर्जा का स्रोत है ?
(A) ज्वारीय ऊर्जा
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) प्राकृतिक गैस
3. पूंजी बाजार में किस प्रकार के ऋणों का लेन-देन होता है?
(A) अल्पकालीन ऋण
(B) दीर्घकालीन ऋण
(C) A एवं B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
4. किसने कहा, ” ग्राहक हमारी दुकान में आने वाला सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है। वह हम पर निर्भर नहीं, हम उन पर निर्भर हैं। “
(A) पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
(B) राजीव गांधी ने
(C) महात्मा गांधी ने
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने
5. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण कब हुआ था ?
(A) लगभग 25 करोड़ वर्ष पूर्व
(B) लगभग 20 लाख वर्ष पूर्व
(C) लगभग 20 हजार वर्ष पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
6. कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र किस राज्य में है?
(A) महाराष्ट्र में
(B) गुजरात में
(C) केरल में
(D) पश्चिम बंगाल में
7. गुटेनबर्ग का जन्म किस देश में हुआ था –
(A) अमेरिका में
(B) जर्मनी में
(C) जापान में
(D) इंग्लैंड में
8. निम्नलिखित में से कौन रेशेदार फसल नहीं है?
(A) कपास
(B) जूट
(C) गन्ना
(D) सनई
9. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुआ ?
(A) 1921 में
(B) 1906 में
(C) 1929 में
(D) 1936 में
BSEB मैट्रिक सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर 2024
10. सिपाही विद्रोह कब हुआ था ?
(A) 1855 में
(B) 1857 में
(C) 1885 में
(D) 1887 में
11. 1917 की पहली रूसी क्रांति को किस नाम से जानी जाती है ?
(A) फरवरी क्रांति के नाम से
(B) अप्रैल क्रांति के नाम से
(C) अक्टूबर क्रांति के नाम से
(D) नवम्बर क्रांति के नाम से
12. श्वेत क्रांति का संबंध किस क्षेत्र से है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र से
(B) द्वितीयक क्षेत्र से
(C) तृतीयक क्षेत्र से
(D) इनमें से कोई नहीं
13. दुर्गापुर स्टील प्लांट स्थित है ।
(A) मध्य प्रदेश में
(B) ओडिशा में
(C) पश्चिम बंगाल में
(D) झारखंड में
14. बिहार दिवस मनाया जाता है ?
(A) 20 जनवरी को
(B) 22 मार्च को
(C) 23 जून को
(D) 25 अगस्त को
15. तख़्त श्री हरमंदरजी साहिब कहाँ स्थित है ?
(A) पटना में
(B) अमृतसर में
(C) दिल्ली में
(D) आगरा में
16. सबसे बड़े पशु मेला का आयोजन कहाँ होता है-
(A) सोनपुर में
(B) हाजीपुर में
(C) बक्सर में
(D) भागलपुर में
17. सासाराम में किस शासक का मकबरा स्थित है?
(A) अलाउद्दीन खिलजी का
(B) औरंगजेब का
(C) शेरशाह सूरी का
(D) कुतुब्दीन ऐबक का
18. बिहार के किस नदी पर कोई भी नदी घाटी परियोजना नहीं है ?
(A) सोन नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) पुनपुन नदी
19. सेडान युद्ध हुआ था ?
(A) 1871 में
(B) 1870 में
(C) 1848 में
(D) 1815 में
क्लास 10 सोशल साइंस सैम्पल पेपर पीडीऍफ़ डाउनलोड 2024
20. किस भूकंपीय तरंग की गहनता सबसे कम होती है?
(A) P-तरंग की
(B) S-तरंग की
(C) L-तरंग की
(D) T-तरंग की
21. फ्लाइंग शटल मशीन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया ?
(A) जेम्स हरग्रीब्ज
(B) जॉन के
(C) रॉबर्ट फुल्टन
(D) जेम्स वाट
22. हीगेल कौन था?
(A) जर्मन का चांसलर
(B) एक राजनीतिज्ञ
(C) एक दार्शनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
23. सम्पूर्ण जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(A) 80%
(B) 85%
(C) 95%
(D) 97%
24. मार्च, 1946 में फ्रांस एवं वियतनाम के बीच हुए समझौते को किस नाम से जाना जाता है?
(A) जेनेवा समझौता के नाम से
(B) हनोई समझौता के नाम से
(C) पेरिस समझौता के नाम से
(D) इनमें से कोई नहीं
25. गेहूं का फसल है-
(A) खरीफ
(B) रवी
(C) जायद
(D) इन में से सभी
26. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध इनमें किससे है?
(A) केन्द्र-राज्य संबंध
(B) पंचायती राज व्यवस्था से
(C) वित्तीय व्यवस्था से
(D) संघीय व्यवस्था से
27. हिन्द चीन में कौन सा राष्ट्र शामिल नहीं है?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) चीन
(D) कंबोडिया
28. वियना कांग्रेस कब हुआ था?
(A) 1815
(B) 1818
(C) 1820
(D) 1848
29. द्वितीय महायुद्ध के बाद यूरोप में किस संस्था का उदय आर्थिक दुष्प्रभावों को समाप्त करने के लिए हुआ?
(A) सार्क
(B) नाटो
(C) ओपेक
(D) यूरोपीय संघ
क्लास 10th बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान सैंपल पेपर
30. गदर पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) गुरदयाल सिंह
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) लाला हरदयाल
(D) सोहन सिंह भाखना
31. वाष्प चालित इंजन का आविष्कार किसने किया ?
(A) अब्राहम डर्बी
(B) जेम्स वाट
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) रार्बट फुल्टन
32. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई ?
(A) 1854
(B) 1907
(C) 1915
(D) 1923
33. न्यू डील’ किस अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा लागू गई ?
(A) बुडरो विल्सन
(B) एफ. डी. रुजवेल्ट
(C) अब्राहम लिंकन
(D) जॉन एफ कैनेडी
34. नरोत्तम सिंहानुक किस देश के शासक थे?
(A) वियतनाम
(B) लाओस
(C) थाईलैंड
(D) कम्बोडिया
35. गोलघर किस शहर में स्थित है?
(A) कोलकाता
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) गया
36. फ्रैंकफर्ट की संधि कब हुई?
(A) 1864.
(B)1866
(C) 1870
(D) 1871
37. कार्ल मार्क्स का जन्म किस देश में हुआ ?
(A) जर्मनी
(B) इंग्लैंड
(C) फ्रांस
(D) पोलैंड
38. निम्न में से कौन सी आर्थिक क्रिया प्राथमिक क्षेत्र से सम्बंधित है
(A) मत्स्य पालन
(B) बैंकिंग
(C) खनन
(D) वन
39. नेपोलियन संहिता किस वर्ष लागू की गई ?
(A) 1789
(B) 1791
(C) 1801
(D) 1804
Samajik Vigyan Sample Paper Class 10th for board exam
40. 1991 में निम्न में से कौन अस्तित्व में आया ?
(A) डब्ल्यूटीओ (WTO)
(B) गैट (GATT)
(C) नई आर्थिक नीति
(D) इनमें से कोई नहीं
41. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1955
42. बांग्लादेश की मुद्रा है-
(A) रुपया
(B) डॉलर
(C) क्रोन
(D) टका
43. राष्ट्रीय आय का अर्थ है-
(A) सरकार की आय
(B) पारिवारिक आय
(C) सार्वजनिक उपक्रमों की आय
(D) उत्पादन के साधनों की आय
44. भूमि विकास बैंक द्वारा किस प्रकार का ऋण प्रदान किया जाता है ?
(A) अल्पकालीन ऋण
(B) मध्यकालीन ऋण
(C) दीर्घकालीन ऋण
(D) इनमें से सभी
45. जमशेदपुर, दुर्गापुर, भिलाई और सलेम किस उद्योग के केन्द्र है?
(A) सीमेंट
(B) चीनी
(C) आयरन और स्टील
(D) यस
46. प्रति व्यक्ति आय का आशय है-
(A) सम्पूर्ण आय
(B) औसत आय
(C) राष्ट्रीय आय
(D) सीमान्त आय
47. भारत में उपभोक्ता संरक्षण कानून कब लागू हुआ ?
(A) 1968
(B) 1986
(C) 1984
(D) 1976
48. सामान्य संचार व्यवस्था के बाधित होने का मुख्य कारण क्या है ?
(A) केबुल का टूट जाना
(B) संचार टावरों की दूरी
(C) टावरों की ऊंचाई में कमी
(D) इनमें से कोई नहीं
49. बंगाल विभाजन कब हुआ ?
(A) 1905 में
(B) 1911 में
(C) 1915 में
(D) 1922 में
सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर क्लास 10 बिहार बोर्ड एग्जाम 2024
50. भारत के किस राज्य से पंचायती राज की शुरुआत हुई ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
51. इंग्लैंड में मुद्रण कला की शुरुआत किस के द्वारा की गई ?
(A) हैमिल्टन के द्वारा
(B) कैक्सटन के द्वारा
(C) एडिसन के द्वारा
(D) स्मिथ के द्वारा
52. किस फसल को “उजला सोना” कहा जाता है?
(A) गन्ना
(B) कपास
(C) तम्बाकू
(D) रबर
53. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ किस प्रांत से शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
54. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किस लिए जाना जाता है?
(A) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।
(B) श्रीमती इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थी।
(C) देश में आंतरिक आपातकाल लागू हुआ था।
(D) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।
55. फ्रांस और प्रशा के बीच में सन 1870 में युद्ध कहां हुआ था ?
(a) सेडॉन
(B) सेडेवा
(c) फ्रैंकपर्ट
(d) साइडान
56. नागार्जुन सागर परियोजना सम्बन्धित है-
(A) सतलज से
(B) कावेरी से
(C) नर्मदा से
(D) कृष्णा से
57. भारत में किस प्रकार की आर्थिक प्रणाली पाई जाती है?
(A) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था
(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था
(D) साम्यवादी अर्थव्यवस्था
58. 26 दिसम्बर, 2004 को विश्व का कौन भाग सुनामी से प्रभावित हुआ था?
(A) पश्चिम एशिया
(B) अंटार्कटिक महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) बंगाल की खाड़ी
59. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना किस से सम्बंधित है-
(A) रेलवे से
(B) सड़क मार्गों से
(C) जल मार्गों से
(D) वायु मार्गों से
sample paper class 10 term 2 social science pdf download
60. बाढ़ क्षति पहुँचाती है-
(A) फसलों को
(B) पशुओं को
(C) भवनों को
(D) उपरोक्त सभी को
61. बाढ़ के समय लोगों को जाना चाहिए-
(A) गाँव के बाहर
(B) खेतों में
(C) ऊंचे स्थान पर
(D) कहीं नहीं
62. पंचायत के चुनाव कौन करवाता है ?
(A) केन्द्र सरकार
(B) जिला परिषद
(C) राज्य चुनाव आयोग
(D) राज्य सरकार
63. निम्न में से कौन क्षेत्रीय राजनीतिक दल है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(C) जनता दल (यूनाइटेड)
(D) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
64. धर्म के समुदाय का मुख्य आधार कौन मानता है?
(A) सांप्रदायिक
(B) नारीवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) जातिवादी
65. भारत के इन राज्यों में कौन कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) झारखण्ड
(C) ओडिशा
(D) छत्तीसगढ़
66. बिहार की पहली नदी घाटी परियोजना कौन है ?
(A) गंडक नदी घाटी परियोजना
(B) कोसी नदी घाटी परियोजना
(C) बागमती परियोजना
(D) सोन नदी घाटी परियोजना
67. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना।
(B) लोकतंत्र की स्थापना करना।
(C) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को बेहतर बनाना ।
(D) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना।
68. सत्ता में साझेदारी सही है, क्योंकि-
(A) यह विविधता को बढ़ाती है।
(B) देश की एकता को कमजोर करती है।
(C) फैसले लेने में देर करवाती है।
(D) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है।
69. सौर ऊर्जा के उत्पादन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त राज्य है-
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मेघालय
class 10th social science model paper 2024
70. पूर्व मध्य रेल का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) हाजीपुर
71. चावल कौन सा फसल है-
(A) खरीफ फसल
(B) रबी फसल
(C) जायद फसल
(D) इनमें से कोई नहीं
72. इन में से कौन निजी क्षेत्र की कम्पनी नहीं है?
(A) डाबर
(B) बजाज ऑटो लिमिटेड
(C) सेल
(D) टिस्को
73. सुन्दरवन टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) उत्तराखंड
(D) केरल
74. निम्नलिखित में से कौन प्राथमिक ऊर्जा का उदाहरण नहीं है ?
(A) कोयला
(B) विद्युत
(C) पेट्रोलियम
(D) प्राकृतिक गैस
75. भारत में सबसे लम्बा बाँध कौन है ?
(A) भाखड़ा नांगल बांध
(B) नागार्जुन सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बांध
(D) टिहरी बांध
76. कौन खनिज कोडरमा से सम्बन्धित है ?
(A) बॉक्साइट
(B) अभ्रक
(C) लौह अयस्क
(D) तांबा
77. आय तथा व्यय का अंतर-
(A) विनिमय कहलाता है।
(B) मुद्रा कहलाता है।
(C) बचत कहलाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
78. निम्नलिखित से कौन व्यापारिक बैंक की जमा का प्रकार नहीं है?
(A) स्थायी जमा
(B) चालू जमा
(C) अधिविकर्ष
(D) आवर्ती जमा
79. ऑपरेशन फ्लड का दूसरा नाम क्या है?
(A) हरित क्रांति
(B) पीली क्रांति
(C) श्वेत क्रांति
(D) नीली क्रांति
80. लीची के उत्पादन के लिए बिहार के कौन से दो जिले अग्रीण हैं ?
(A) पूर्णिया और कटिहार
(B) गया और नवादा
(C) पटना और नालंदा
(D) मुजफ्फरपुर और वैशाली
खंड ब ( गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) सामाजिक विज्ञान बिहार बोर्ड सेट 4
इतिहास ( History )
⇒ प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
1. स्वतंत्र भारत में प्रेस की भूमिका पर प्रकाश डालें ?
2. औद्योगिक क्रांति क्या है ?
3. राष्ट्रवाद क्या है ?
4. न्यू डील क्या है ?
5. छापाखाना यूरोप कैसे पहुंचा ?
6. क्रांति से पूर्व रूसी किसानों की स्थिति कैसी थी ?
⇒ प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
7. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में गांधीजी के योगदान की व्याख्या कीजिए ?
8. एक औपनिवेशिक शहर के रूप में बंबई का उल्लेख करें
राजनीति विज्ञान ( Political Science )
⇒ प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
9. राजनीतिक दलों के दो प्रमुख कार्य बताइए
10. ग्राम पंचायत के दो कार्य बताइए ?
11. जिला परिषद के किन्हीं दो कार्यों को लिखिए ?
12. राजनीतिक दल की परिभाषा दें ।
⇒ प्रश्न संख्या 13 और 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
13. लोकतांत्रिक शासन में राजनीतिक दलों की भूमिका की विवेचना करें ।
14. राजनीतिक दल किस तरह से सत्ता में साझेदारी करते हैं ?
अर्थशास्त्र ( Economics )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
15. प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि राष्ट्रीय आय को किस प्रकार प्रभावित करती है ?
16. सार्वजनिक वितरण प्रणाली से क्या अभिप्राय है ?
17. गैर सरकारी सेवा किसे कहते हैं ?
18. बाह्य स्रोती को परिभाषित करें ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
19. भारत की कार्यशील जनसंख्या का अधिकांश भाग प्राथमिक अथवा कृषि क्षेत्र पर निर्भर है कैसे ?
20. मुद्रा के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालिये ?
भूगोल ( Geography )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
21. बिहार के औधोगिक पिछड़ेपन के कोई दो कारण लिखिए ?
22. सतत विकास से आप क्या समझते हैं ?
23. जैव विविधता क्या है ?
24. परमाणु शक्ति के लिए किन खनिजों की आवश्यकता होती है ?
25. भारत के किन्हीं चार तेल शोधक कारखानों के नाम लिखिए ?
26. हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 27 और 28 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
27. भारतीय अर्थव्यवस्था में उद्योग के योगदान का वर्णन करें ?
28. खनिज के संरक्षण के उपाय बताइये ?
आपदा प्रबंधन ( Disaster-Management )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
32. आग से पीड़ित व्यक्ति के लिए क्या प्राथमिक उपचार होना चाहिए ?
29. सुखाड़ के प्रभाव को काम करने के उपायों का उल्लेख करे ?
29. भूस्खलन से बचाव के तीन उपाय लिखिए ।
32. बिहार सर्वाधिक आपदा ग्रस्त है कैसे ?
Download PDF
ANSWER Sheet सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर सेट 4
खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
1. ⇒ ( C ) | 11. ⇒ ( A ) | 21. ⇒ ( B ) |
2. ⇒ ( A ) | 12. ⇒ ( A ) | 22. ⇒ ( C ) |
3. ⇒ ( B ) | 13. ⇒ ( C ) | 23. ⇒ ( B ) |
4. ⇒ ( C ) | 14. ⇒ ( B ) | 24. ⇒ ( B ) |
5. ⇒ ( A ) | 15. ⇒ ( A ) | 25. ⇒ ( B ) |
6. ⇒ ( B ) | 16. ⇒ ( A ) | 26. ⇒ ( B ) |
7. ⇒ ( C ) | 17. ⇒ ( C ) | 27. ⇒ ( C ) |
8. ⇒ ( C ) | 18. ⇒ ( D ) | 28. ⇒ ( A ) |
9. ⇒ ( B ) | 19. ⇒ ( B ) | 29. ⇒ ( D ) |
10. ⇒ ( B ) | 20. ⇒ ( A ) | 30. ⇒ ( C ) |
Answer Sheet [ Question no. 31 to 80 ]
31. ⇒ ( B ) | 41. ⇒ ( C ) | 51. ⇒ ( B ) |
32. ⇒ ( B ) | 42. ⇒ ( D ) | 52. ⇒ ( B ) |
33. ⇒ ( B ) | 43. ⇒ ( D ) | 53. ⇒ ( C ) |
34. ⇒ ( D ) | 44. ⇒ ( C ) | 54. ⇒ ( C ) |
35. ⇒ ( B ) | 45. ⇒ ( C ) | 55. ⇒ ( A ) |
36. ⇒ ( D ) | 46. ⇒ ( B ) | 56. ⇒ ( D ) |
37. ⇒ ( A ) | 47. ⇒ ( B ) | 57. ⇒ ( C ) |
38. ⇒ ( B ) | 48. ⇒ ( A ) | 58. ⇒ ( D ) |
39. ⇒ ( D ) | 49. ⇒ ( A ) | 59. ⇒ ( B ) |
40. ⇒ ( C ) | 50. ⇒ ( D ) | 60. ⇒ ( D ) |
61. ⇒ ( C ) | 68. ⇒ ( D ) | 75. ⇒ ( C ) |
62. ⇒ ( C ) | 69. ⇒ ( C ) | 76. ⇒ ( B ) |
63. ⇒ ( C ) | 70. ⇒ ( D ) | 77. ⇒ ( C ) |
64. ⇒ ( A ) | 71. ⇒ ( A ) | 78. ⇒ ( C ) |
65. ⇒ ( B ) | 72. ⇒ ( C ) | 79. ⇒ ( C ) |
66. ⇒ ( B ) | 73. ⇒ ( A ) | 80. ⇒ ( D ) |
67. ⇒ ( B ) | 74. ⇒ ( B ) |
क्लास 10th सामाजिक विज्ञान बिहार बोर्ड सैम्पल पेपर 2024
- सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर बिहार बोर्ड सेट 1
- Bihar Board Sample Paper Class 10th Social Science Set – 2
- मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान Bihar Board Class 10th Set-3
- सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर क्लास 10th Download PDF Set 4
- Social Science Model Paper BSEB Class 10th Download Set 5
सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर सेट 4 || Class 10th Bihar Board sampal Paper Social Science Bihar Board Exam 2024 || बिहार बोर्ड 10th क्लास का सामाजिक विज्ञानं मॉडल पेपर 2024 || क्लास 10th सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर 4 2024 कक्षा 10th Samajik Vigyan Model Paper 2024
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group