सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1 क्लास 10th बिहार बोर्ड एग्जाम 2024

सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1 क्लास 10th बिहार बोर्ड एग्जाम 2024 | Class 10th Social Science model paper 2024 | Bihar Board 10th Social Science Model Paper for Bihar Board Exam 2024 | बिहार बोर्ड कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञानं का मॉडल पेपर 2024 सेट 1


All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No. Class 10th Objective Question
1.Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2.English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3.So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question
4.Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5.Math( गणित )Objective Question Answer
6.Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

 

विषय कोड ( Subject Code ) : 101 [ समय : 3 घंटे + 15 मिनट ]
प्रश्नो की संख्या : 100 + 32 = 132

[ पूर्णांक : 100]

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1

प्रश्न- संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 80 प्रश्नों में से किन्हीं 40 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें ।

40 X 1 = 40

1. साइमन कमीशन के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) मैकडोनाल्ड
(B) सर जॉन साइमन
(C) एलेन हेस्टम
(D) रिचर्ड स्ट्रेली

2. गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म किस नगर में हुआ ?

(A) पटना
(B) अमृतसर
(C) लाहौर
(D) इलाहाबाद

3. सौर ऊर्जा  ऊर्जा का कौन-सा संसाधन है?

(A) मानवकृत
(B) पुनः पूर्ति योग्य
(C) अजैव
(D) अचक्रीय

4. भारत में न्यूनतम मजदूरी कानून कब पारित हुआ?

(A) 1881 में
(B) 1926 में
(C) 1947 में
(D) 1948 में

5. ” यूरोप का मरीज ” किस देश को कहा जाता है ?

(A) प्रशा को
(B) ऑस्ट्रिया को
(C) तुर्की को
(D) ब्रिटेन को

6. सर्वप्रथम हिंद-चीन पहुंचने वाले व्यापारी कौन थे?

(A) अंग्रेज व्यापारी
(B) फ्रांसीसी व्यापारी
(C) पुर्तगाली व्यापारी
(D) डच व्यापारी

7. जर्मन राइन राज्य का निर्माण किसने किया था?

(A) लुई 18 वीं ने
(B) नेपोलियन बोनापार्ट ने
(C) नेपोलियन-III ने
(D) बिस्मार्क ने

8. रूस में जार का अर्थ क्या होता है ?

(A) रूस का सम्राट
(B) रूस का सामन्त
(C) पीने का बर्तन
(D) पानी रखने का बर्तन

9. निम्नलिखित में से किस राज्य में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है ?

(A) उत्तर प्रदेश में
(B) राजस्थान में
(C) कर्नाटक में
(D) महाराष्ट्र में

Class 10th Social Science model paper 2024

10. विश्वव्यापी आर्थिक महामंदी (संकट) की शुरुआत  किस वर्ष हुई थी ?

(A) 1914 में
(B) 1919 में
(C) 1929 में
(D) 1945 में

11. ‘ गदर ‘ नामक समाचार पत्र का प्रकाशन किसने किया ?

(A) अबुल कलाम आजाद ने
(B) मोहम्मद अली ने
(C) लाला हरदयाल ने
(D) वारेन हेस्टिंग्स ने

12. पृथ्वी पर वृहद क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को किसकी संज्ञा दी जाती है ?

(A) उजला ग्रह की
(B) नीला ग्रह की
(C) लाल ग्रह की
(D) हरा ग्रह की

13. किस राज्य में खनिज तेल का विशाल भंडार स्थित है?

(A) असम में
(B) राजस्थान में
(C) बिहार में
(D) तमिलनाडु में

14. परिवहन का सबसे सस्ता साधन कौन सा है ?

(A) जलमार्ग
(B) वायु मार्ग
(C) रेलमार्ग
(D) इनमें कोई नहीं

15. निम्नलिखित में कौन एक केंद्र शासित प्रदेश है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तराखंड
(C) चंडीगढ़
(D) केरल

16. सर्वप्रथम राजनीतिक दलों का गठन किस देश में हुआ ?

(A) ब्रिटेन में
(B) भारत में
(C) फ्रांस में
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका में

17. निम्नलिखित में से कौन एक लौह-अयस्क है?

(A) लिग्नाइट
(B) हेमेटाइट
(C) बिटुमिनस
(D) इनमें से सभी

18. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व किस राज्य में है ?

(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश

19. बिहार के किस जिले में नहर सिंचाई का मुख्य साधन है?

(A) रोहतास
(B) सीवान
(C) गया
(D) पश्चिम चम्पारण

Social Science Class 10 Model Paper Pdf Download 2024 set 1

20. भारत में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित है ?

(A) 50%
(B) 25%
(C) 33%
(D) इनमें कोई नहीं

21. निम्नलिखित में कौन भारतीय किसान यूनियन के नेता थे ?

(A) मोरारजी देसाई
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) महेन्द्र सिंह टिकैत
(D) चौधरी चरण सिंह

22. 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी कितनी थी ?

(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 50 प्रतिशत

23. इनमें से किसे कौन एक पिछड़ा राज्य है ?

(A) पंजाब
(B) केरल
(C) बिहार
(D) दिल्ली

24. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?

(A) सेवा
(B) कृषि
(C) उद्योग
(D) इनमें से कोई नहीं

25. ‘ वाणिज्यिक बैंक ‘ का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था ?

(A) 1966 में
(B) 1969 में
(C) 1980 में
(D) 1975 में

26. स्तर रंजन विधि के अन्तर्गत मानचित्रों में नीले रंग से किस भाग को दिखाया जाता है ?

(A) पर्वत
(B) पठार
(C) मैदान
(D) जल

27. समवर्ती सूची  के विषयों पर कानून बनाने का अधिकार होता है 

(A) राज्य का
(B) केन्द्र एवं राज्य दोनों का
(C) केंद्र का
(D) इनमें कोई नहीं

28. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘ बिहार का शोक ‘ कहा जाता है ? 

(A) गंगा नदी
(B) गंडक नदी
(C) कोसी नदी
(D) पुनपुन नदी

29. बाढ़ समय किस स्थान पर जाना चाहिए ?

(A) ऊँची भूमि वाले स्थान पर
(B) गाँव के बाहर
(C) जहाँ हैं उसी स्थान पर रहे
(D) खेतों में

सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 4 बिहार बोर्ड के नए पैटर्न पर आधारित

30. नर्मदा घाटी परियोजना संबंधित है?

(A) जंगल से
(B) जमीन से
(C) जल से
(D) इनमें सभी

31. किस भारतीय समाचार पत्र ने वर्नाक्यूलर एक्ट से बचने के लिए रातों रात अपनी भाषा बदल ली ?

(A) भारत मित्र
(B) अमृत बाजार पत्रिका
(C) हरिजन
(D) सोम प्रकाश

32. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?

(A) 55%
(B) 60%
(C) 65%
(D) 70%

33. विश्व में सर्वप्रथम मुद्रण की शुरुआत किस देश में हुई ?

(A) भारत में
(B) जापान में
(C) चीन में
(D) अमेरिका में

34. क्षेत्रवाद की भावना का कुपरिणाम है।

(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद

35. संघ सरकार का उदाहरण है –

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) इन में से कोई नहीं

36. सोपानी कृषि भारत के किस राज्य में प्रचलित है ?

(A) हरियाणा में
(B) पंजाब में
(C) बिहार में
(D) उत्तराखंड

37. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 8 जनवरी
(B) 8 मार्च
(C) 8 मई
(D) 8 जुलाई

38. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?

(A) 1960 के दशक से
(B) 1970 के दशक से
(C) 1980 के दशक से
(D) 1990 के दशक से

39. अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है ?

(A) विष्णु
(B) शिव
(C) ब्रह्मा
(D) इन्द्र

सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1 क्लास 10th

40. सोवियत संघ का विघटन किस वर्ष हुआ ?

(A) 1964 में
(B) 1985 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

41. गांधीजी को ‘ महात्मा ‘ की उपाधि किसने दी ?

(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) एनी बेसेंट
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) अब्दुल कलाम आजाद

42. ” यंग इटली ” की स्थापना किसने की थी ?

(A) मेजिनी ने
(B) काबूर ने
(C) गैरीबाल्डी ने
(D) बिस्मार्क ने

43. “अप्रैल थीसिस ” किसने लिखी ?

(A) ट्राटस्की ने
(B) स्टालिन ने
(C) लेनिन ने
(D) केरेन्सकी ने

44. हीराकुंड बांध परियोजना है।

(A) महानदी नदी पर
(B) गोदावरी नदी पर
(C) कृष्णा नदी पर
(D) चंबल नदी पर

45. ” पूर्ण स्वराज दिवस ” कब मनाया गया था ?

(A) 26 जनवरी 1930
(B) 26 जनवरी 1931
(C) 26 जनवरी 1949
(D) 26 जनवरी 1950

46. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था?

(A) स्टॉकहोम
(B) मास्को
(C) पेरिस
(D) न्यूयार्क

47. जामनगर तेल शोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है ?

(A) गुजरात में
(B) आंध्र प्रदेश में
(C) असम में
(D) तमिलनाडु में

48. तारापुर परमाणु विद्युत केंद्र है

(A) गुजरात में
(B) महाराष्ट्र में
(C) तमिलनाडु में
(D) राजस्थान में

49. 1992 ई. में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) ढाका
(B) कोलम्बो
(C) बीजिंग
(D) रियो डी जनेरियो

sample paper of social science for class 10 BSEB with answers

50.  चावल की खेती मुख्य रूफ से होती है?

(A)  काली मिट्टी में
(B)  जलोढ़ मिट्टी में
(C) पर्वतीय मिट्टी में
(D) लाल मिट्टी में

51. रूसो किस देश का दार्शनिक था ?

(A) फ्रांस
(B) अमेरिका
(C) रूस
(D) इंग्लैण्ड

52. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत से अफीम का निर्यात किस देश को करती थी ?

(A) अमेरिका को
(B) चीन को
(C) जापान को
(D) अफगानिस्तान को

53. निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय संसाधन है ?

(A) पेट्रोल
(B) कोयला
(C) जल
(D) लौह अयस्क

54. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ था?

(A) 1916 ईस्वी में
(B) 1918 ईस्वी में
(C) 1920 ईस्वी में
(D) 1922 ईस्वी में

55. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?

(A) पटना
(B) गया
(C) भागलपुर
(D) दरभंगा

56. मानव पूंजी निर्माण के प्रमुख कितने घटक हैं ?

(A) 4
(B) 6
(C) 5
(D) 8

57. विनिमय के कितने रूप हैं? 

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

58. बिहार का कौन-सा क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है?

(A) पूर्वी बिहार
(B) दक्षिणी बिहार
(C) पश्चिमी बिहार
(D) उत्तरी बिहार

59. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ ? 

(A) 1946
(B) 1947
(C) 1948
(D) 1949

Class 10th Social Science Model Paper 2024 Bihar Board Pdf

60. महात्मा गांधी निम्नलिखित में से किस पत्र का संपादन किया?

(A) कॉमन बिल
(B) यंग इंडिया
(C) बिहारी
(D) बंगाली

61. जनसंख्या का लगभग कृषि क्षेत्र पर हिस्सा है :

(A) 67 %
(B) 77 %
(C) 68 %
(D) 87 %

62. सुंदरवन है।

(A) कर्नाटक में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) केरल में
(D) महाराष्ट्र में

63. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1980 में
(B) 1987 में
(C) 1986 में
(D) 1988 में

64. निम्नलिखित में कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी है ?

(A) फोर्ड मोटर्स
(B) कोका-कोला
(C) सैमसंग
(D) इनमें सभी

65. भारत का केंद्रीय बैंक कौन-सा है ?

(A) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक

66. “चिपको आन्दोलन” की शुरुआत किस राज्य से हुई ?

(A) गुजरात से
(B) झारखंड से
(C) उत्तराखंड से
(D) राजस्थान से

67. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है।

(A) जातिवादी
(B) सांप्रदायिक
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) आदर्शवादी

68. भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब बना था ?

(A) 1960
(B) 1972
(C) 1982
(D) 1990

69. तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था? 

(A) 2 जून 2014
(B) 2 जून 2015
(C) 2 जून 2016
(D) 2 जून 2017

sample paper class 10 2024 SST with solution

70. भारत में कोयले का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है। 

(A) ओडिशा
(B) झारखण्ड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) छत्तीसगढ़

71. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

(A) आग लगना
(B) बम विस्फोट
(C) भूकम्प
(D) रासायनिक दुर्घटना

72. भारत में चावल का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है। 

(A) प. बंगाल
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

73. भारत में रेडियो का पहला प्रसारण किस वर्ष हुआ था ?

(A) 1923 में
(B) 1930 में
(C) 1933 में
(D) 1935 में

74. भारत में हरित क्रांति कब शुरू हुई ?

(A) 1965 में
(B) 1966 में.
(C) 1967 में
(D) 1968 में

75. सूती कपड़ा उद्योग का कच्चा माल क्या है ?

(A) जूट
(B) कपास
(C) रेशम
(D) इनमें से कोई नहीं

76. रेशमी वस्त्र उत्पादन का प्रमुख केन्द्र है

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कानपुर
(D) भागलपुर

77. उर्वरक कारखाना अवस्थित है ।

(A) बरौनी में
(B) बाँका में
(C) भगवानपुर में
(D) बगहा में

78. निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय दल है?

(A) जनता दल
(B). डी. एम. के.
(C) भारतीय जनता पार्टी
(C) लोक जनशक्ति  पार्टी

79. “लोकतंत्र का प्राण” किसे कहा जाता है?

(A) राजनीतिक दल को
(B) सामाजिक दल को
(C) धार्मिक दल को
(D) नागरिक संगठन को

80. ‘दास कैपिटल’ के लेखक कौन हैं ?

(A) मैक्सिम गोर्की
(B) लियो टॉल्स्टॉय
(C) कार्ल मार्क्स
(D) ट्रॉटस्

 


खंड ब ( गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1

इतिहास ( History )

लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

3 X 2 = 6

1. खिलाफत आंदोलन क्यों हुआ था
2. खूनी रविवार क्या है ?
3. न्यू डील पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें ?
4. 19 वीं सदी के मध्य बम्बई शहर की आबादी में भारी वृद्धि क्यों हुई ?
5. विश्व बाजार से आप क्या समझते हैं ?
6. उपनिवेशवाद से क्या अभिप्राय है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

1 X 4 = 4

7. रुसी क्रांति पर मार्क्सवाद का क्या प्रभाव पड़ा ?
8. उपनिवेशवाद से आप क्या समझते हैं औद्योगिक क्रांति ने  कैसे उपनिवेशवाद को जन्म दिया ?

राजनीति विज्ञान ( Political Science )

लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

2 X 2 = 4

9. संघीय  शासन की दो विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ?
10. नर्मदा बचाओ आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
11. दबाव समूह से आप क्या समझते हैं ?
12. नगर निगम के प्रमुख आय का स्रोत क्या है ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 13 और 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

1 X 4 = 4

13. भारत में जातिवाद पनपने के किन्हीं चार कारणों का वर्णन करें ?
14. जयप्रकाश नारायण की ‘ सम्पूर्ण क्रांति ‘ ने भारतीय राजनीति को किस प्रकार बदल दिया ?

अर्थशास्त्र ( Economics )

लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

2 X 2 = 4

15. ATM क्या है?
16. वैश्वीकरण से आप क्या समझते हैं ?
17. राष्ट्रीय आय क्या है ?
18. आधारभूत संरचना किसे कहते हैं ?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

1 X 4 = 4

19. राष्ट्रीय आय में वृद्धि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए किस तरह लाभदायक है वर्णन करें ?
20. व्यावसायिक बैंको की प्रमुख कार्यों की विवेचना कीजिये ।

भूगोल ( Geography )

लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

3 X 2 = 6

21. जल संसाधन के क्या उपयोग है ?
22. भारत में जलविद्युत का महत्व अधिक है क्यों ?
23. त्रिकोणमितीय स्टेशन क्या है ?
24. रेड डाटा बुक क्या है ?
25. भारत के किस भाग में जलोढ़ मिट्टी का विस्तार है ?
26. संसाधन को परिभाषित कीजिए ।

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 27 और 28 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।

27. चावल की कृषि के लिए अनुकूल भौगोलिक दशाओं का वर्णन  करें ?
28. भारतीय अर्थव्यवस्था में परिवहन और संचार के महत्व का वर्णन करें ?

आपदा प्रबंधन  ( Disaster-Management )

लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।

2 X 2 = 4

29. बढ़ से होने वाली किन्ही दो क्षतियों को लिखिए ?
30. प्राकृतिक आपदा में संचार माध्यमों की उपयोगिता की विवेचना कीजिये ?
31. भूकम्पीय तरंग से आप क्या समझते हैं
32. बढ़ नियंत्रण के लिए उपाय बताइए 

Download PDF

 



ANSWER Sheet सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर सेट 1

खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

1. ⇒ ( B )11. ⇒ ( C )21. ⇒ ( C )
2. ⇒ ( A )12. ⇒ ( B )22. ⇒ ( A )
3. ⇒ ( B )13. ⇒ ( A )23. ⇒ ( C )
4. ⇒ ( D )14. ⇒ ( A )24. ⇒ ( C )
5. ⇒ ( C )15. ⇒ ( C )25. ⇒ ( B )
6. ⇒ ( C )16. ⇒ ( A )26. ⇒ ( D )
7. ⇒ ( B )17. ⇒ ( B )27. ⇒ ( B )
8. ⇒ ( A )18. ⇒ ( A )28. ⇒ ( C )
9. ⇒ ( B )19. ⇒ ( A )29. ⇒ ( A )
10. ⇒ ( C )20. ⇒ ( C )30. ⇒ ( C )

Answer Sheet [ Question no. 31 to 80 ]

31. ⇒ ( B )41. ⇒ ( A )51. ⇒ ( A )
32. ⇒ ( C )42. ⇒ ( A )52. ⇒ ( B )
33. ⇒ ( C )43. ⇒ ( C )53. ⇒ ( C )
34. ⇒ ( D )44. ⇒ ( A )54. ⇒ ( A )
35. ⇒ ( A )45. ⇒ ( A )55. ⇒ ( A )
36. ⇒ ( D )46. ⇒ ( A )56. ⇒ ( C )
37. ⇒ ( B )47. ⇒ ( A )57. ⇒ ( B )
38. ⇒ ( B )48. ⇒ ( B )58. ⇒ ( D )
39. ⇒ ( A )49. ⇒ ( D )59. ⇒ ( A )
40. ⇒ ( D )50. ⇒ ( B )60. ⇒ ( B )

 

61. ⇒ ( D )68. ⇒ ( D )75. ⇒ ( B )
62. ⇒ ( B )69. ⇒ ( A )76. ⇒ ( D )
63. ⇒ ( C )70. ⇒ ( B )77. ⇒ ( A )
64. ⇒ ( D )71. ⇒ ( C )78. ⇒ ( C )
65. ⇒ ( A )72. ⇒ ( A )79. ⇒ ( A )
66. ⇒ ( C )73. ⇒ ( A )80. ⇒ ( C )
67. ⇒ ( B )74. ⇒ ( B ) 

Bihar Board sampal Paper Social Science set 1 Class 10th Bihar Board sampal Paper Social Science Bihar Board Exam 2024 || बिहार बोर्ड 10th क्लास का सामाजिक विज्ञानं  मॉडल पेपर 2024 || क्लास 10th सासामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 4 2024 कक्षा 10th Hindi Sample Paper 2024

Class 10th Bihar Board Social Science sample Paper 2024 Download


श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group

Leave a Comment