धातु एवं अधातु MCQ Class 10 Science Chapter 3 Board Exam 2024

धातु एवं अधातु कक्षा 10 विज्ञान पाठ 3 वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | Metals and Non-metals 10th Class Chemistry chapter 3 mcq with answers in Hindi |धातु एवं अधातु Class 10 Science MCQ for Board Exam 2024 And Competitive exam class 10th science chapter 3 Objective Questions Answer for board exam 2024 by- ReadEsy

यहाँ कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक विज्ञान ( Science ) के पाठ 3 धातु एवं अधातु से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो( VVI Objective Questions)  का संकलन किया गया है। इसे पढ़ने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘धातु एवं अधातु ‘ पाठ से पूछे गए objective question को सही कर सकते है। आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question PDF प्राप्त कर सकते है।


धातु एवं अधातु Class 10 Science Chapter 3 MCQ with Answer

NCERT 10th Class Science Chapter 3 MCQ questions; Read and Download the MCQ pdf of Class 10 Chemistry/ Science Chapter 3 objective questions And answers. Important Dhatu-Adhatu Objective questions for Board Exam 2024 and Competitive exam (eg. state police, SSC railway, UPSC, etc).

1. निम्नलिखित में से कौन अधातु है ?

( a ) कार्बन
( b ) सोडियम
( c ) एल्युमिनियम
( d ) कैल्सियम

Answer- a

2. निम्न में से कौन – सा उपधातु है ?

( a ) Zn
( b ) Ca
( c ) Ge
( d ) C

Answer- c

3. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है। यह यौगिक जल में विलेय है तो यह तत्व क्या हो सकता है?

( a ) कैल्सियम
( b ) कार्बन
( d ) सिलिकॉन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

4. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के वजाय टिन का लेप होता है क्योकि –

( a ) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है ।
( b ) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है ।
( c ) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है।
( d ) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है।

Answer- c

5. निम्नलिखित तत्व में से कौन विद्युत् का सर्वोत्तम सुचालक है ?

( a ) Cu
( b ) Ag
( c ) Al
( c ) Fe

Answer- b 

6. निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

( a ) Fe
( b ) Cu
( c ) Ni
( d ) Sb

Answer- d

7. पीतल है एक –

( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) मिश्रधातु
( d ) उपधातु

Answer- c

8. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

( a ) CH4
( b ) CO2
( c ) CaCl2
( d ) NH3

Answer- c

9. निम्न में से कौन – सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता ?

( a ) तांबा
( b ) गोल्ड
( c ) जिंक
( d ) पोटाशियम

Answer- b

10. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है –

( a ) 22 कैरेट
( b ) 24 कैरेट
( c ) 20 कैरेट
( d ) 12 कैरेट

Answer- b


धातु एवं अधातु Chemistry MCQ For Board Exam 2024

11. कौन सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

( a ) ब्रोमीन
( b ) पारा
( c ) ताँबा
( d ) एल्मुनियम

Answer- a

12. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं ?

( a ) सोल्डर
( b ) स्टील
( c ) गन मेटल
( d ) उपधातु

Answer- a

13. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

( a ) लिथियम
( b ) कैल्शियम
( c ) कॉपर
( d ) आयरन

Answer- a

14 . निम्नलिखित में से कौन अधिक अभिक्रियाशील है ?

( a ) Cu
( b ) Hg
( c ) Ag
( d ) Au

Answer- a

15. निम्न में से कौन अधातु है ?

( a ) Fe
( b ) C
( c ) Al
( d ) Au

Answer- b

16. कार्बन क्या है ? 

( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) कोई नहीं

Answer- b

17. सिलिका क्या है ? 

( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) कोई नहीं

Answer- d

18. सक्रियता श्रेणी में हाइड्रोजन के ऊपर के धातु :

( a ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन आयन बनाते हैं ।
( b ) अम्लों से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस बनाते हैं
( c ) साधारण ताप पर जल से अभिक्रिया करते हैं ।
( d ) इन में से कोई नहीं

Answer- b

19. उच्च विद्युत धनात्मकता के कारण धातु के परमाणु बनाते हैं –

( a ) धनायन
( b ) ऋणायन
( c ) उदासीन आयन
( d ) सहसंयोजक बंधन

Answer- a

20. धातु के ऑक्साइड सामान्यतः होते हैं :

( a ) अम्लीय
( b ) क्षारीय
( c ) उभयधर्मी
( d ) उदाशीन

Answer- bधातु एवं अधातु


Class 10th Science Chapter 3 धातु एवं अधातु MCQ 

21. अयस्क से चुम्बकीय अशुद्धियों को दूर करने के लिए जो विधि प्रयुक्त की जाती है वह है :

( a ) हाथ से चुनने की विधि
( b ) गुरुत्व पृथक्करण विधि
( c ) फेन – प्लवन विधि
( d ) चुम्बकीय पृथक्करण विधि

Answer- d

22. सल्फाइड अयस्कों का सांद्रण किया जाता है :

( a ) हाथ से चुन कर
( b ) निक्षालन द्वारा
( c ) फेन – प्लवन द्वारा
( d ) निस्तापन द्वारा

Answer- c

23. निम्नलिखित में से कौन ऐल्युमिनियम का मिश्रधातु है  ?

( a ) हिंडालियम
( b ) जर्मन सिल्वर
( c ) पीतल
( d ) काँसा

Answer- a

24. बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

( a ) लोहा
( b ) कैल्सियम
( c ) सोडियम
( d ) एल्यूमिनियम

Answer- d

25. कॉपर का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क से किया जाता है ?

( a ) कॉपर ग्लांस ( Cu2S )
( b ) कॉपर पाइराइट्स ( CuFeS2 )
( c ) क्यूपराइट ( Cu2O )
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

26. निम्न में से किस धातु का गलनांक सबसे कम है ?

( a ) Al
( b ) Na
( c ) Cu
( d ) Fe

Answer- b

27. साधारण गंधक किस आण्विक रूप में पाया जाता है ?

( a ) S
( b ) S8
( c ) S4
( d ) S2

Answer- b

28. फॉस्फोरस का आण्विक सूत्र होता है :

( a ) P
( b ) P2
( c ) P8
( d ) P4

Answer- d

29. सोना निम्नलिखित में से किस द्रव में घुल जाता है ?

( a ) अम्लराज में
( b ) सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में
( c ) सांद्र नाइट्रिक अम्ल में
( d ) इनमें से सभी में

Answer- a

30. अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है ।

( a ) कॉपर
( b ) सिल्वर
( c ) पारा
( d ) सोना

Answer- c


Class 10th Science धातु एवं अधातु Questions Answers

31. वल्कनीकरण की प्रक्रिया में प्राकृतिक रबर के साथ निम्नलिखित में से क्या मिलाया जाता है ?

( a ) साधारण गंधक
( b ) एकनताक्ष गंधक
( c ) अष्ठफलकी गंधक
( d ) श्वेत फॉस्फोरस

Answer- a

32. निम्नलिखित में से कौन अतिज्वलनशील है ?

( a ) लाल फॉस्फोरस
( b ) श्वेत फॉस्फोरस
( c ) साधारण गंधक
( d ) प्लैस्टिक गंधक

Answer- b

33. व्यवसायिक स्तर पर ऐल्युमिनियम धातु का निष्कर्षण किस अयस्क में किया जाता है ?

( a ) क्रायोलाइट ( Na3AlF6 )
( b )  बॉक्साइट( Al2O3.2H2O )
( c ) कोरंडल ( Al2O3 )
( d ) इन में से कोई नहीं

Answer- b

34. लोहे के निष्कर्षण में चूना पत्थर कैल्सियम सिलिकेट ( CaSiO4 ) एक यौगिक बनाता है , यह यौगिक कहलाता है ?

( a ) भर्जन ( जारण )
( b ) प्रगलन
( c ) द्रावक
( d ) धातुमल

Answer- d

35. किसी तत्व के गुणधर्म का दो या दो से अधिक विभिन्न रूप प्रस्तुतीकरण तत्व की क्या कहलाती है ?

( a ) अपरूपता
( b ) समावयवता
( c ) समरूपता
( d ) उभधर्मियता

Answer- a

36. धातुओं की प्रकृति होती है :

( a ) विद्युत धनात्मक
( b ) विद्युत ऋणात्मक
( c ) उदासीन
( d ) कोई नहीं

Answer- a

37 . लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उन पर किस की पतली परत चढ़ाई जाती है ? 

( a ) ताँबा
( b ) चाँदी
( c ) सोना
( d ) जिंक

Answer- d

38. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘ प्लास्टर ऑफ ( Plaster of Paris ) प्राप्त किया जा सकता है  ?

( a ) विरंजक चूर्ण
( b ) जिप्सम
( c ) चूना पत्थर
( d ) कच्चा चूना

Answer- b

39. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को बनाया जाता है –

( a ) एनोड
( b ) कैथोड
( c ) अपघट्य
( d ) इनमे सभी

Answer- a

40. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धातु है ? 

( a ) Mg
( b ) Ca
( c ) Na
( d ) K

Answer- d


Science Class 10th Chapter 3 धातु एवं अधातु MCQ Questions and Answers

41. जब मैग्निशियम फीता को जलाया जाता है तो उत्पन्न आग की लौ होती है ।

( a ) पीली
( b ) नीली
( c ) चमकीली उजला
( d ) लाल

Answer- c

42. एक्वारेजिया ( रॉयल जल ) किस अनुपात में सान्द्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है ?

( a ) 3: 2
( b ) 2 : 3
( c ) 3: 1
( d ) 1 : 3

Answer- c

43. अपने शुद्ध रूप में धातु की सतह होती है –

( a ) चमकदार
( b ) खुरदुरा
( c ) काला
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

44. धातु का पतले तार के रूप में खींचने की क्षमता को क्या कहते है ?

( a ) आघातवर्ध्यता
( b ) तन्यता
( c ) लचीलापन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

45. कुछ धातुओं को पीटकर पतली चादर बनाया जा सकता है । इस गुणधर्म को क्या कहते है ?

( a ) तन्यता
( b ) आघातवर्ध्यता
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

46. जो धातुएँ कठोर सतह से टकराने पर आवाज उत्पन्न करती है , उन्हें क्या कहते है ?

( a ) तन्यता
( b ) ध्वानिक ( सोनोरस )
( c ) आघातवर्ध्यता
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

47. सबसे अधिक तन्य धातु कौन है ? 

( a ) चाँदी
( b ) ताँबा
( c ) एल्यूमिनियम
( d ) सोना

Answer- d

48. 1 ग्राम सोना से कितना लंबा तार बनाया जा सकता है ?

( a ) 1km
( b ) 2km
( c ) 3km
( d ) 4km

Answer- b

49. कमरे के ताप पर मर्करी धातु किस अवस्था में पाई जाती है ?

( a ) ठोस
( b ) द्रव
( c ) गैस
( d ) कोई भी

Answer- b

50. इनमें से कौन अधातु होते हुए भी चमकीला होता है ?

( a ) कार्बन
( b ) ब्रोमीन
( c ) आयोडीन
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c


धातु एवं अधातु MC नोट्स Class 10 Scinece Chpater 3 Objective Questions

51. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ कौन है ?

( a ) लीथियम
( b ) हीरा
( c ) सोडियम
( d ) पोटैशियम

Answer- b

52. ऐल्युमिनियम पर मोटी ऑक्साइड की परत बनाने की प्रक्रिया को क्या कहते है : 

( a ) ऐथोडीकरण
( b ) कैथोडीकरण
( c ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- a

53. अभिक्रियाशीलता के इस क्रम में कौन सही है ?

( a ) Al > Mg > Zn > Fe
( b ) Zn > Al > Mg > Fe
( c ) Mg > Al > Zn > Fe
( d ) Fe > Zn > Al > Mg

Answer- c

54. इनमें सबसे अधिक अभिक्रियाशील कौन है ?

( a ) Na
( b ) Ca
( c ) Pb
( c ) Au

Answer- a

55. सोडियम ( Na ) की परमाणु संख्या है –

( a ) 18
( b ) 11
( c ) 12
( d ) 13

Answer- b

56. पोटेशि ( K ) की परमाणु संख्या है

( a ) 19
( b ) 18
( c ) 20
( d ) 7

Answer- a

57. ऑक्सीजन ( O ) की परमाणु संख्या है –

( a ) 7
( b ) 8
( c ) 9
( d ) 10

Answer- b

58. क्लोरीन ( Cl ) की परमाणु संख्या है –

( a ) 9
( b ) 15
( c ) 16
( d ) 17

Answer- d

59. हीलियम ( He ) की परमाणु संख्या है –

( a ) 10
( b ) 2
( c ) 18
( d ) 11

Answer- a

60. कैल्शियम ( Ca ) की परमाणु संख्या है :

( a ) 12
( b ) 13
( c ) 19
( d ) 20

Answer- d


धातु एवं अधातु ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर कक्षा 10 विज्ञान पाठ 3 MCQ

61. फॉस्फोरस ( P ) की परमाणु संख्या है ।

( a ) 9
( b ) 15
( c ) 16
( d ) 17

Answer- b

62. आयनिक यौगिक NaCl का गलनांक है –

( a ) 887
( b ) 1074
( c ) 1045
( d ) 981

Answer- b

63. कार्बोनेट अयस्क को सीमित वायु में अधिक ताप पर गर्म करने से यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है । इस प्रक्रिया को क्या कहते है ?

( a ) भर्जन
( b ) निस्तापन
( c ) ऑक्सीकरण
( d ) अवकरण

Answer- b

64. सल्फाइड अयस्क को वायु की उपस्थिति में अधिक ताप पर गर्म करने पर यह ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है । इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

( a ) भर्जन
( b ) निस्तापन
( c ) ऑक्सीकरण
( d ) अवकरण

Answer- a

65. लंबे समय तक आद्र वायु में रहने पर लोहे पर भूरे रंग के पत्रकी पदार्थ की परत चढ़ जाती है जिसे कहते है –

( a ) पेंट
( b ) गैल्वेनाइजेशन
( c ) जिंक
( d ) जंग

Answer- d

66. अयस्क से धातु का निष्कर्षण तथा उसका परिष्करण कर उपयोगी बनाने के प्रक्रम को क्या कहते है ?

( a ) धात्विकी
( b ) धातुक्रम
( c ) धातुशाला
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

67. जंगरोधी स्टील क्या है ?

( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) मिश्रधातु
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- c

68. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है –

( a ) Cl
( b ) F
( c ) O2
( d ) I

Answer- b

69. क्रायोलाइट किस धातु का अयस्क है –

( a ) ताँबा
( b ) लोहा
( c ) ऐल्युमिनियम
( d ) मैग्नीशियम

Answer- c

70. निम्नलिखित में से कौन सबसे कम अभिक्रियाशील धातु है –

( a ) Al
( b ) Zn
( a ) Fe
( b ) Mg

Answer- c


Class 10 Chemistry Chapter 3 धातु एवं अधातु MCQ Questions Answer in Hindi

71. निम्नलिखित में किस धातु को  चाकू से कटा जा सकता है ?

( a ) Al
( b ) Na
( c ) Mg
( d ) Cu

Answer- b

72 . लोहे के फ्राइंग पैन के जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन – सी विधि उपयुक्त है ?

( a ) ग्रीज लगाकर
( b ) पेंट लगाकर
( c ) जिंक की परत चढ़ाकर
( d ) इनमें से सभी

Answer- d

73. निम्नलिखित में सबसे भारी धातु कौन है ?

( a ) लिथियम
( b ) यूरेनियम
( c ) सिजियम
( d ) आयरन

Answer- b

74. जस्ता का अयस्क है –

( a ) सिनेबार
( b ) जिंक ब्लेंड
( c ) बॉक्साइड
( d ) सोडियम क्लोराइड

Answer- b

75. सिलिकन है एक :

( a ) धातु
( b ) अधातु
( c ) उपधातु
( d ) मिश्रधातु

Answer- c

76. आभूषण बनने वाला सोना होता है –

( a ) 24 कैरेट का
( b ) 16 कैरेट का
( c ) 22 कैरेट का
( d ) 15 कैरेट का

Answer- c

77. निम्न में कौन – सा उत्कृष्ट तत्व है ?

( a ) आयोडीन
( b ) सिलिकॉन
( c ) आर्गन
( d ) ब्रोमीन

Answer- c

78. ताम्र एवं टीन के मिश्रधातु को कहते हैं –

( a ) काँसा
( b ) पीतल
( b ) सोल्डर
( d ) ड्यूरालुमिन

Answer- a

79. सोना की परमाणु संख्या है :

( a ) 29
( b ) 89
( c ) 79
( b ) 39

Answer- c

80. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु है :

( a ) पारा
( b ) कैल्सियम
( c ) लीथियम
( d ) सोडियम

Answer- a


धातु एवं अधातु MCQ Question Notes PDF

81. सिल्वर क्लोराइड  का रंग होता है –

( a ) काला
( b ) पीला
( c ) हरा
( d ) श्वेत

Answer- d

82. गंधक की परमाणु संख्या है –

( a ) 14
( b ) 15
( c ) 16
( d ) 17

Answer- c

83. अधातु के ऑक्साइड होते हैं –

( a ) उदासीन
( b ) अम्लीय
( c ) क्षारीय
( d ) इनमें से कोई नहीं

Answer- b

84. ऐसे तत्व जो इलेक्ट्रॉनों को त्यागकर धनात्मक आयन बनाते हैं, कहे जाते हैं : 

( a ) उपधातु
( b ) धातु
( c ) अधातु
( d ) मिश्रधातु

Answer- b

85. स्टेनलेस स्टील में लोहा एवं कार्बन के अलावे अन्य तत्व रहते हैं :

( a ) ऐल्युमिनियम एम लेद
( b ) चाँदी एवं निकेल
( c ) निकेल एवं क्रोमियम
( d ) मैंगनीज एवं क्रोमियम

Answer- c


Class 10 Chemistry Chapter 3 धातु अधातु MCQ pdf download

Chemistry Class 10 Chapter 3 MCQ questions PDF; निचे दिए गए Download PDF पर click कर के ऊपर दिए गए धातु अधातु MCQ class 10 chapter 3 metal and non metal objective question answer PDF हिंदी में download करे-

Download PDF 


रसायन विज्ञान  CHEMISTRY Objective Question Answer Chapter-wise

S.Nकक्षा 10 रसायन विज्ञान objective questions
1.रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
2.अम्ल, क्षारक एवं लवण Objective Question
3.धातु एवं अधातु Objective Question
4.कार्बन एवं उसके यौगिक Objective Question
5.तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Objective Question

Class 10th Objective 2024

  1. So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
  2. Math( गणित )
  3. Science( विज्ञान )
  4. English( अंग्रेजी )
  5. Hindi( हिंदी )
  6. Sanskrit( संस्कृत )

    Class 10 Science Chapter 3 MCQ Online live Test

Class 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने  के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है। प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test

यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले! 

thanks/ धन्यबाद – 
श्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment