तत्वों का आवर्त वर्गीकरण कक्षा 10 विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर | तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Classification of Elements Class 10 Science MCQ with Answers | PDF Download Class 10th Chemistry Objective Question for board exam 2023 | by- ReadEsy
यहाँ कक्षा 10 NCERT पाठपुस्तक विज्ञान ( Science ) के तत्वों का आवर्त वर्गीकरण से बनाने वाले सभी महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो ( VVI MCQ Objective Questions) का संकलन किया गया है। इसे पढ़ने के बाद, आप बोर्ड परीक्षा में ‘तत्वों का आवर्त वर्गीकरण पाठ से पूछे गए objective question को सही कर सकते है। और आप यहाँ से class 10th के सभी NCERT पाठ्यपुस्तक के objective question एवं MCQ Queestion का PDF भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर
1 . आधुनिक आवर्त सारणी में समूहों की संख्या है –
( a ) 7
( c ) 9
( b ) 8
( d ) 18
Answer- d
2 . सल्फर परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
( a ) 4
( b ) 5
( c ) 6
( d ) 7
Answer- c
3. आवर्त सारणी के उदग्र स्तम्भों को क्या कहा जाता है ?
( a ) वर्ग
( b ) आवर्त
( c ) अपररूप
( d ) कोई नहीं
Answer- a
4. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य हैं –
( a ) अम्लीय धातु
( b ) क्षारीय धातु
( c ) अक्रिय गैस
( d ) मिश्रधातु
Answer- b
5. आवर्त सारणी में शून्य समूह का तत्त्व है –
( a ) H
( b ) He
( c ) CO2
( d ) Cl2
Answer- b
6. मिथेन में कितने सह – संयोजक बंधन होते हैं ?
( a ) 2
( b ) 4
( c ) 6
( d ) 8
Answer- b
Class 10th (रसायन विज्ञान) CHEMISTRY Objective Question
S.N | रसायन विज्ञान objective question |
1. | रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण |
2. | अम्ल, क्षारक एवं लवण Objective Question |
3. | धातु एवं अधातु Objective Question |
4. | कार्बन एवं उसके यौगिक Objective Question |
7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्त्वों के वर्गीकरण का आधार है :
( a ) परमाणु आयतन
( b ) परमाणु घनत्व
( c ) परमाणु द्रव्यमान
( d ) परमाणु संख्या
Answer- d
8. अमोनिया के अणु में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन के परमाणुओं की संख्या का अनुपात है –
( a ) 2 : 1
( b ) 1 : 2
( c ) 1 : 3
( d ) 3 : 1
Answer- c
9. लोहे की परमाणु संख्या है :
( a ) 23
( b ) 26
( c ) 25
( d ) 24
Answer- b
10. आधुनिक आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या ( ऊर्ध्व स्तंभ या समूह की संख्या ) होती है –
( a ) 9
( b ) 18
( c ) 11
( d ) 10
Answer- b
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण MCQ
11. ओजोन के एक अणु में ऑक्सीजन के परमाणुओं की संख्या होती है –
( a ) 1
( b ) 2
( c ) 3
( d ) 4
Answer- c
12. आवर्त सारणी में कितने आवर्त ( क्षैतिज पंक्तियाँ ) होते हैं ?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 8
Answer- c
13. हीलियम कैसा तत्त्व है ?
( a ) अक्रिय
( b ) क्रियाशल
( c ) सक्रिय
( d ) उदासीन
Answer- a
14. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं ?
( a ) सात
( b ) नौ
( c ) आठ
( d ) बारह
Answer- a
15. त्रिक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया ?
( a ) न्यूलँड्स द्वारा
( b ) डॉबेराइनर द्वरा
( c ) मेन्डलीफ द्वारा
( d ) मोजले द्वारा
Answer- b
16. अष्टक का नियम निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया ?
( a ) लोथर मेयर द्वारा
( b ) मेन्डलीफ द्वारा
( c ) डॉबराइनर द्वरा
( d ) न्यूलँड्स द्वारा
Answer- d
17. मेन्डलीफ के आवर्ती नियम के अनुसार तत्वों के गुणधर्म इनमें से किनका आवर्ती फलन होता है ?
( a ) परमाणु संख्या
( b ) परमाणु द्रव्यमान
( c ) परमाणु आयतन
( d ) परमाण्विक आकार
Answer- b
18. मेन्डलीफ ने तत्त्वों को किसके बढ़ते क्रम में वर्गीकृत किया ?
( a ) परमाणु संख्या
( b ) रासायनिक अभिक्रियाशीलता
( c ) परमाणु द्रव्यमान
( d ) संयोजकता
Answer- c
19. आवर्त सारणी के किसी समूह विशेष में तत्वों के विद्युत धनात्मक अभिलक्षण ऊपर से नीचे की ओर आने पर –
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) नियत रहता है
( d ) अनियमित तरीके से परिवर्तित होता है
Answer- a
20. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों के ऑक्साइड की अम्लीय प्रकृति –
( a ) घटती जाती है
( b ) बढ़ती जाती है
( c ) अपरिवर्तित रहती है
( d ) अनियमित तरीके से बदलती है ।
Class 10 Science MCQ Questions with Answer
21. कोई तत्त्व A आवर्त सारणी के समूह 3 एवं दूसरे आवर्त का एक सदस्य हैं तो निम्नलिखित गुणधर्मों में से कौन सबसे उपयुक्त होगा ?
( a ) द्रव एवं प्रबल धात्विक
( b ) गैसीय एवं धात्विक
( c ) ठोस एवं अधात्विक
( d ) ठोस एवं कम धात्विक
Answer- d
22. निम्नलिखित में से सबसे अधिक अभिक्रियाशील हैलोजन कौन है ?
( a ) फ्लोरीन
( b ) क्लोरीन
( c ) ब्रोमीन
( d ) आयोडीन
Answer- a
23. निम्नलिखित में से कौन सबसे अधिक क्षारकीय होगा ?
( a ) Na2O
( b ) Al2O3
( c ) SO2
( d ) NO2
Answer- a
24. आवर्त सारणी के समूह I के तत्व कहलाते हैं –
( a ) सामान्य तत्त्व
( b ) संक्रमण तत्त्व
( c ) क्षार धातु
( d ) लेन्थेनाइड्स
Answer- c
25. मैग्नीशियम आवर्त सारणी के किस समूह का सदस्य है ?
( a ) समूह I
( b ) समूह II
( c ) अधातु तत्वों का
( d ) समूह VIII
Answer- b
26. तत्वों के निम्नलिखित जोड़ों में किनके रासायनिक आचरण समान होंगे ?
( a ) सोडियम एवं ऐल्युमिनियम
( b ) आर्गन एवं पोटैशियम
( c ) बोरॉन एवं जर्मेनियम
( d ) नाइट्रोजन एवं फास्फोरस
Answer- d
27. निम्नलिखित तत्वों में से किसकी संभावना है कि यह अधात्विक अभिलक्षण को प्रदर्शित कर सकता है –
( a ) As
( b ) Be
( c ) B
( d ) Br
Answer- d
28. क्लोरीन के परमाणु की बाह्यतम कक्षा में इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है ?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 8
Answer- c
29. आधुनिक आवर्त सारणी का दीर्घतम रूप किसकी प्रस्तुतीकरण है ?
( a ) मेन्डलीफ
( b ) मोज्ले
( c ) लोथर मेयर
( d ) लुइस पाश्चर
Answer- b
30. निम्नलिखित तत्त्वों में से कौन सबसे अधिक अधात्विक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है ?
( a ) ब्रोमीन
( b ) क्लोरीन
( c ) फास्फोरस
( d ) सल्फर
Answer- b
तत्वों का आवर्त वर्गीकरण Class 10 Chemistry Chapter 5 MCQ for Board Exam 2023
31. किसने कहा कि तत्वों के मूल गुणधर्म उनके परमाणु संख्याएँ हैं न कि परमाणु द्रव्यमान ?
( a ) लोथर मेयर
( b ) मोज्ले
( c ) मेन्डलीफ
( b ) बोर
Answer- b
32. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार , तत्त्वों का गुण धर्म :
( a ) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त्त फलन है ।
( b ) परमाणु संख्या का आवर्त्त फलन है ।
( c ) परमाणु साइज का आवर्त्त फलन है ।
( d ) परमाणु आयतन का आवर्त्त फलन है।
Answer- b
33. आधुनिक आवर्त सारणी में बाई से दाई ओर जाने पर परमाणु साइज ( आकार ) :
( a ) बढ़ता है
( b ) घटता है
( c ) अपरिवर्तित रहता है
( d ) इन में से कोई नहीं
Answer- b
34. वुल्फगांग डॉबेराइनर किस देश से संबंधित है ?
( a ) फ्रांस
( b ) जर्मनी
( c ) अमेरिका
( d ) ऑस्ट्रेलिया
Answer- b
35. मेन्डेलीफ का जन्म कब हुआ था ?
( a ) 1834 ई०
( b ) 1835 ई०
( c ) 1836 ई०
( d ) 1837 ई०
Answer- a
36. भारतीय संगीत प्रणाली में संगीत के कितने सूर होते है ?
( a ) 5
( b ) 6
( c ) 7
( d ) 8
Answer- c
37. जब मेन्डेलीफ ने अपना कार्य आरंम्भ किया तब तक कितने तत्त्व ज्ञात थे ?
( a ) 60
( b ) 61
( c ) 62
( d ) 63
Answer- d
38. आधुनिक आवर्त्त सारणी में परमाणु साइज से क्या पता चलता है ?
( a ) परमाणु की व्यास
( b ) परमाणु की त्रिज्या
( c ) परमाणु की परिधि
( d ) इनमें से कोई नहीं
Answer- b
39. 1pm ( पीकोमीटर ) कितने मीटर के बराबर होता है ?
( a ) 10-10m
( b ) 10-11m
( c ) 10-12m
( d ) 10-13m
Answer- c
40. किसी भी तत्त्व की संयोजकता कैसे निर्धारित किया जाती है ?
( a ) इलेक्ट्रॉन की संख्या से
( b ) प्रोट्रॉन की संख्या से
( c ) न्यूट्रॉन की संख्या से
( d ) इनमें सभी से
Answer- a
तत्वों का वर्गीकरण Objective Questions pdf
41. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन सा आवर्त अभी भी अधूरा है ?
( a ) तीसरा आवर्त
( b ) प्रथम आवर्त
( c ) छठवा आवर्त
( d ) सातवा आवर्त
Answer- d
42. आधुनिक आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें निम्नलिखित में क्या कहलाते है ?
( a ) आवर्त
( b ) समूह
( c ) कोश
( d ) इन में से कोई नहीं
Answer- a
43. मेंडलीफ के आवर्त नियम में तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?
( a ) परमाणु त्रिजय
( b ) परमाणु घनत्व
( c ) परमाणु संख्या
( d ) परमाणु द्रव्यमान
Answer- d
44. निम्नलिखित में कौन अक्रिय गैस है ?
( a ) कार्बन
( b ) हीलियम
( c ) चाँदी
( d ) हाइड्रोजन
Answer- b
Class 10 Science Classification of Elements MCQ in Hindi pdf Download
Class 10 Chemistry Chapter 5 MCQ questions PDF; निचे दिए गए Download PDF पर click कर के ऊपर दिए गए कार्बन एवं उसके यौगिक (Carban an its compound) MCQ class 10 Science chapter 5 objective questions and answers PDF हिंदी में download करे-
Classification of Elements class 10 mcq pdf with answers, mcq tatvo ka aavrt vrgikaran, science class 10 chapter 5 one mark questions class 10 science chapter 5 objective question answer in Hindi.
Class 10 NCERT Science MCQ Exam 2024 / कक्षा 10 विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
- रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
- अम्ल, क्षारक एवं लवण
- धातु एवं अधातु Question Answer
- कार्बन एवं उसके यौगिक
- जैव प्रक्रम Question answer
- नियंत्रण एवं समन्वय
- जीव जनन कैसे करते हैं
- अनुवांशिकता एवं जैव विकास
- प्रकाश – परावर्तन और अपवर्तन
- मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
- विद्युत question answer
- विद्युत धारा के चुम्बकीय प्रभाव
- हमारा पर्यावरण
Class 10th Objective 2024
- So. Science ( सामाजिक विज्ञान )
- Math( गणित )
- Science( विज्ञान )
- English( अंग्रेजी )
- Hindi( हिंदी )
- Sanskrit( संस्कृत )
Online live Test
क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।
प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test
आशा करते है की, ऊपर दिए गए सभी प्रश्न आपको अच्छा लगा होगा। ऐसे ही question पढ़ने के लिए आप notification bell icon को on कर ले, ताकि new post या new update का notification सबसे पहले आपके पास पहुंचे और आप उसे आसानी से पढ़ सके!
यदि ऊपर दिए गए प्रश्नो से, आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित करना ना भूले!