कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 | class 10 Sanskrit model paper 3 with Answer sheet | Sanskrit model paper Class 10 संस्कृत मॉडल पेपर बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 Download in PDF By ReadEsy

बिहार बोर्ड कक्षा 10th संस्कृत मॉडल पेपर 2024 Download

  1. Bihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper Set 1
  2. बिहार बोर्ड संस्कृत मॉडल पेपर सेट 2 
  3. कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड
  4. Class 10 Sanskrit ( संस्कृत ) Sample Paper 4
  5. Bihar Board 10th Sanskrit Sample Paper 5

कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

विषय कोड ( Subject Code ) : 105/205 ( समय : 3 घंटे+15 मिनट )

प्रश्नो की संख्या : 100 + 5 = 105

[ पूर्णांक : 100]

 खण्ड-अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Objective Model Set 3

संख्या 1 से 100 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये है, जिनमें से कोई एक सही है। इन 100 प्रश्नों में से किन्हीं 50 प्रश्नों के – अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR सीट पर चिन्हित करें।

50 x 1= 50

1. ‘ मन्दाकिनी वर्णम ‘  पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(A) रघुवंशम्
(B) कुमारसंभवम्
(C) वाल्मीकि रामायण
(D) राम चरितमानस

2. राम प्रवेश राम की प्रतिष्ठा कहाँ थी ?

(A) अपने गाँव में
(B) अपने राज्य में
(C) अपने राज्य और केन्द्र के प्रशासन में
(D) केन्द्र के प्रशासन में

3. ‘नागरिक’ में कौन-सा तद्धित प्रत्यय है?

(A) ढक्
(B) त्व
(C) तसिल्
(D) तल्

4. ‘ लघिमा ‘ शब्द में कौन-सी प्रत्यय है? 

(A) इमनिच्
(B) मा
(C) इमा
(D) लधि

5. ‘ धनवती ‘ में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है ?

(A) ङीप्
(B) ङीष्
(C) ङी
(D) टाप्

6. ‘ वीणापाणि ‘ में कौन सा समास है?

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C) बहुब्रीहि
(D) तत्पुरुष

7. ‘ कमलमुखम् ‘ का विग्रह क्या होगा ?

(A) कमल इव मुखम्
(B) कमलम् इव मुख
(C) कमल इव मुख
(D) कमलम् इन मुखम्

 8. अव्ययीभाव समास का उदाहरण कौन है ?

(A) पीताम्बरम्
(B) दशाननः
(C) राजपुत्रः
(D) यथाशक्ति

9. श्रीरामः का विग्रह क्या होगा ?

(A) श्रीमान युक्तः रामः
(B) श्रीमत् युक्तः रामः
(C) श्री युक्त रामः
(D) श्रीः युक्तः रामः

कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

10. अपादान कारक में कौन-सी विभक्ति होती है ?

(A) प्रथमा
(B) पंचमी
(C) तृतीया
(D) चतुर्थी

11. ‘ अपवर्ग तृतीया ‘ सूत्र का उदाहरण है ?

(A) रामेण सह सीता गच्छति
(B) सीता क्रोशेन कथाम् अकथ्यत्
(C) नृपः विप्राय धनं ददाति
(D) हिमालयात गंगा प्रभवति

12. ‘स्वच्छन्द’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

(A) स्वद् + छन्दं
(B) स्वः + छन्दं
(C) स्व + छन्दं
(D) स्वत् + छन्दं

13. ‘प्र’ उपसर्ग में कौन-सा शब्द बनता है ?

(A) पराक्रमः
(B) प्रकाश
(C) परामर्श:
(D) पराभावः

14. ‘सदैव’ में किन-किन वर्णों की सन्धि हुई है ?

(A) अ + ए
(B) आ + ए
(C) अ + ऐ
(D) आ + ऐ

15. ‘विना ‘ के योग में कौन-सी विभक्ति होती है ?

(A) षष्ठी
(B) तृतीया
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी

16. ‘धारेरुत्तमर्ण:’ सूत्र का उदाहरण वाक्य कौन है?

(A) बालकाय मोदकं रोचते ।
(B) राजा ब्राह्मणाय गां ददाति ।
(C) दिनेश सुरेशाय शतं धारयति
(D) अहं पठनाय विद्यालयं गच्छामि।

17. ‘मुनि’ शब्द के तृतीया बहुवचन का रूप क्या होगा ?

(A) मुनीन्
(B) मुनये
(C) मुनिना
(D) मुनिभिः

18. ‘पिवति’ किस धातु का रूप है ?

(A) पा
(B) पठ्
(C) पत्
(D) पिब्

19. ‘साथी’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) पंचमी
(B) द्वितीया
(C) सप्तमी
(D) चतुर्थी

बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 

20. ‘अंस्’ धातु के लट् लकार का रूप कौन-सा है ?

(A) आसीत्
(B) अस्तु
(C) भविष्यति
(D) अस्ति

21. ‘वनिता’ में कौन सा स्त्री प्रत्यय है ?

(A) टाप्
(B) चाप्
(C) डाप्
(D) ऊड्

22, ‘नि’ उपसर्ग किस शब्द में है ?

(A) नीरोग
(B) निर्मल
(C) नियम
(D) निराकार

23. ‘प्रत्यक्ष’ शब्द में कौन उपसर्ग है?

(A) प्र
(B) परा
(C) परि
(D) प्रति

24. ‘सामूहिकम्’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?

(A) ठक्
(B) ठञ्
(C) इञ्
(D) अण्

25. ‘साधुना’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) द्वितीया
(B) चतुर्थी
(C) तृतीया
(D) षष्ठी

26. ‘नदी’ शब्द के तृतीया, एकवचन में क्या रूप होगा ?

(A) नद्या
(B) नद्याः
(C) नदीभिः
(D) नदीभ्यः

27. ‘महिम्ना’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) द्वितीया
(B) पञ्चमी
(C) चतुर्थी
(D) सप्तमी

28. ‘नदीम्’ पद का मूल रूप क्या है?

(A) नद्
(B) नदी
(C) सरोवर
(D) नदीम

29. ‘पठेयुः ‘ किस लकार का रूप है ?

(A) लृट्
(B) लङ्
(C) लट्
(D) विधिलिड्

Class 10 Sanskrit Model paper 3 Bihar Board Exam 2024

30. ‘नमन्ति का मूल धातु क्या है ?

(A) नन
(B) नम्
(C) नस्
(D) नृत्

31. ‘तिष्ठ’ में मूल धातु निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(A) स्था
(B) तिस
(C) शड्
(D) तिष्ठ

32. किस शब्द में ‘दा’ प्रत्यय है ?

(A) यथा
(B) मृदुता
(C) एकदा
(D) एकता

33. ‘घर्मान्तरम्’ का सही विच्छेद क्या होगा ?

(A) धर्म + अन्तरम्
(B) धर्मा + अन्तरम्
(C) धर्म + आन्तरम्
(D) धर्मा + आन्तरम्

34. किस पद में अव्ययीभाव समास है?

(A) व्याघ्रभयम्
(B) रामलक्ष्मणौ
(C) महाजन
(D) यथाशक्ति

35. याज्ञवल्क्य ने आत्मतत्त्व की शिक्षा किसको दी थी?

(A) गार्गी को
(B) मैत्रेयी को
(C) सुलभा को
(D) अपाला को

36. गंगा देवी ने किस महाकाव्य की रचना की थी ?

(A) शंकरचरितम्
(B) वरदाम्बिकापमियम्
(C) मधुराविजयम्
(D) कथामुक्तिवाली 

37. ‘अच्युत राय’ कहाँ के राजा थे ?

(A) काशी के
(B) दरभंगा के
(C) पटना के
(D) विजयनगर के

38. ‘स्वर्गापवर्गास्पदमार्गभूते’ किस देश को कहा गया है ?

(A) भारतवर्ष को
(B) जापान को
(C) यूनान को
(D) श्रीलंका को

39. ‘सीमन्तोनयन ‘ किस संस्कार के अन्तर्गत है ?

(A) शैशव
(B) जन्मपूर्व
(C) शैक्षणिक
(D) गृहस्थ

class 10 sanskrit model paper  2024

40. राम प्रवेश राम क्या कर रहा था, जय शिक्षक ने पहली बार उसको भीखन टोला में देखा ?

(A) खेल रहा था।
(B) खा रहा था।
(C) पढ़ रहा था।
(D) दौड़ रहा था।

41. सिख सम्प्रदाय के दशवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरुनानक
(B) गुरु तेगबहादुर सिंह
(C) गुरु गोविन्द सिंह
(D) गुरु तेज सिंह

42. ‘तूष्णी’ कथं न तिष्ठर्थ ? किस ने कहा ?

(A) चौथा आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) पहला आलसी

43. इस संसार में आलसियों का रक्षक (गति) कौन है?

(A) जननी
(B) कारुणिक
(C) पति
(D) धार्मिक

44. अच्युत राय का काल क्या है ?

(A) अष्टमशतक
(B) चतुर्दशशतक
(C) षोडशशतक
(D) एकादशशतक

45. गंगादेवी के पति कौन थे ?

(A) अच्युतराय
(B) कम्पणराय
(C) शंकर पाण्डुरंग
(D) चन्द्रादित्य

46.  ‘सदा……सागरे रम्यरूपा।’ रिक्त स्थान में कौन सा

(A) सेविता
(B) वन्दिता
(C) नन्दिता
(D) बोधिता

47. कब गुरु शिष्यों को उपदेश देकर घर भेजते थे ?

(A) शिक्षा के मध्य में
(B) शिक्षा के आरंभ में
(C) शिक्षा के अवसान में
(D) शिक्षारंभ के पूर्व में

48. शिष्य का पहला क्षौरकर्म कहाँ होता था ?

(A) गुरु के घर पर
(B) पिता के घर पर पर
(C) पितामह के घर
(D) मातामह के घर पर

49. काम, क्रोध और मोह किस के द्वार हैं?

(A) स्वर्ग के
(B) नरक के
(C) पाताललोक के
(D) देवलोक के

Class 10 Sanskrit Model Paper Bihar Board Exam 2024

50. बिना बुलाये कौन आता है?

(A) मूर्ख
(B) विद्वान्
(C) चतुर
(D) स्वाभिमानी

51. राम प्रवेश राम ने स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर किसकी ख्याति को बढ़ाया ?

(A) अपने विद्यालय की
(B) अपने महाविद्यालय की
(C) अपने गुरु की.
(D) माता पिता की

52. मूल शंकर को विरजानन्द के दर्शन कहाँ हुए?

(A) मथुरा में
(B) वृन्दावन में
(C) वाराणसी में
(D) प्रयाग में

53. ‘ कर्णस्य दानवीरता ‘ पाठ किस रूपक का भाग विशेष है?

(A) कर्णभारम्
(B) स्वप्नवासवदत्तम्
(C) उरुभंगण्यम
(D) महाभारत

54. मरणोपरान्त कौन संस्कार सम्पन्न किया जाता है?

(A) उपनयन
(B) समावर्तन
(C) सीमन्तोनयन
(D) अन्त्येष्टि

55. विद्या की रक्षा किससे होती है?

(A) सत्य
(B) योग
(C) वृत्ति
(D) मृजया

56. ‘नीतिश्लोका: ‘ पाठ में घर की शोभा किसको माना गया है ?

(A) पुरुष
(B) बूढ़े
(C) स्त्री
(D) बच्चे

57. निरूक्त के रचनाकार कौन हैं?

(A) गौतम
(B) पाणिनि
(C) वसिष्ठ
(D) यास्क

58. किस देश में देवता लोग बार-बार जन्म लेते हैं ?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बांगलादेश

59. कौन गीत गाते हैं ?

(A) देवता
(B) दानव
(C) मनुष्य
(D) कोई नहीं

Class 10 Sanskrit model paper with Answer Sheet 

60. खानदान की रक्षा किससे होती है ?

(A) सत्य
(B) अभ्यास
(C) उबटन
(D) आचरण

61. घर की लक्ष्मी कौन होती है?

(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) बालक
(D) कोई नहीं

62. मंदाकिनी नदी कहाँ है ?

(A) अयोध्या
(B) चित्रकूट
(C) काशी
(D) वृन्दावन

63. ‘मंदाकिनी वर्णनम्’ पाठ के कवि कौन हैं?

(A) तुलसीदास
(B) व्यास
(C) वाल्मीकि
(D) कालिदास

64. किसकी विजय नहीं होती है ?

(A) सत्य की
(B) असत्य की
(C) धर्म की
(D) सत्य और असत्य दोनों की

65. पटना का इतिहास कितना पुराना है ?

(A) 2500 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 1500 वर्ष
(D) 1000 वर्ष

66. उपदिशति शब्द में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) उप
(B) उप:
(C) उपा
(D) उपा:

67. दुःख का विषय क्या है ?

( a ) भ्रान्ति
( b ) शान्ति
( c ) अशान्ति
( d ) क्रान्ति

68. ‘गति’ में कौन-सा कुत्त प्रत्यय: है?

(A) क्त्वा
(B) ल्यप्
(C) घञ्
(D) क्तिन्

69. ‘विद्या + एका’ की संधि क्या होगी ?

(A) विद्येका
(B) विद्योका
(C) विधेका
(D) विद्याएका

संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

70. अ +ओ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा?

(A) औ
(B) आव
(C) आय्
(D) व

71. इतः + ततः किस संधि का उदाहरण है ?

(A) विसर्ग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) स्वर संधि
(D) अयादि संधि

72. ‘मूर्तिपूजा’ का समास विग्रह क्या होगा ?

(A) मूर्तिस्य पूजा
(B) मूर्तेः पूजा
(C) मूर्ति पूजनम्
(D) मूर्तिका पुजा

73. ‘संस्कृतस्य शिक्षा का समस्त पद क्या होगा ?

(A) संस्कृत शिक्षा
(B) संस्कृति शिक्षा
(C) सांस्कृति शिक्षा
(D) इनमें से कोई नहीं

74. ‘गोलगृहम्’ में कौन-सा समास है

(A) कर्मधारय
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) नव् समास

75. द्विगु समास का उदाहरण कौन है ?

(A) पञ्चवटी
(B) यथाशक्ति
(C) घनश्यामः
(D) दशाननः

76. ‘यतश्च निर्धारणम् सूत्र का उदाहरण वाक्य है-

(A) कविषु / कवीनां कालिदासः श्रेष्ठः अस्ति ।
(B) उदिते सूर्ये कमले विकसति ।
(C) मह्यम् संस्कृत रोचते।
(D) रमेशः गणेशाय शतं धारयति।

77. किसमें विग्रह होता है ?

(A) समास
(B) सन्धि
(C) संयोग
(D) संयुक्ताह

78. पाठेऽस्मिन्’ किस सन्धि का उदाहरण है?

(A) व्यंजन
(B) पूर्वरूप
(C) पररूप
(D) विसर्ग,

79. गम् + शृत से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) गमन्
(B) गच्छन्
(C) गच्छतु
(D) गमतु

क्लास 10 संस्कृत मॉडल पेपर सेट 3 डाउनलोड पीडीऍफ़ 

80. ‘पठनम्’ में कौन प्रत्यय है ?

(A) अनम्
(B) ल्युट्
(C) यत्
(D) ण्यत्

81. पठितवान्’ में कौन-सा कृत प्रत्यय है ?

(A) क्तवतु
(B) तव्यत्
(C) ण्यत्
(D) यत् 

82. ‘परोपकारः” का संधि-विच्छेद क्या है ?

(A) पर + अपकारः
(B) परों + अपकारः
(C) परो + उपकारः
(D) पर + उपकारः

83. ‘सुखावहा’ क्या है?

(A) धर्म:
(B) अहिंसा
(C) विद्या
(D) क्षमा

84. मूल शंकर को मूर्ति पूजा के प्रति अनास्था होने के दूसरे वर्ष में किसका निधन हो गया ?

(A) मूलशंकर की माता का
(B) मूलशंकर की बहन का
(C) मूलशंकर के पिता का
(D) मूलशंकर की पत्नी का

85. वैदिक साहित्य का अंतिम भाग है-

(A) उपनिषद्
(B) संहिता
(C) आरण्यका
(D) ब्राह्मण ग्रंथ

86. अणु से भी छोटा क्या है?

(A) आत्मा
(B) परमात्मा
(C) पर्वत
(D) हाथी

87. काव्य-मीमांसा नामक ग्रन्थ किसने लिखा है ?

(A) चन्द्रशेखर
(B) वीरेश्वर
(C) राजशेखर
(D) हिमांशु शेखर

88. पाटलिपुत्र किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) यमुना
(B) गंगा
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) सोन

89. विद्यापति कौन थे ?

(A) मैथिली कवि
(B) मगही कवि
(C) आंग्ल-कवि
(D) भोजपुरी कवि

बिहार बोर्ड कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर, उत्तर पुस्तिका के साथ 

90. संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन है?

(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन

91. ‘दात्री’ शब्द में कौन-सा स्त्री प्रत्यय है?

(A) डाप्
(B) चाप्
(C) डीष्
(D) डीप्

92. ‘लब्धम्’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है ?

(A) टुम्
(B) तुमुन्
(C) तुमन्
(D) लभ्

93. तत्पुरुष समास के कितने भेद होते हैं?

(A) एक
(B) छः
(C) तीन
(D) चार

94. ऋग्वेद में कितनी मंत्रदर्शनवती ऋषिकाओं का उल्लेख है ?

(A) पञ्च
(B) चतुर्विशति
(C) विंशतिः
(D) चत्वारिंशत्

95. ‘आधोरणीयान्म………… हिमानमात्मन’ यह पद्य किस उपनिषद् से लिया गया है ?

(A) कोपनिषद
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) मुण्डकोपनिषद्’
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्

96. सत्य के मुँह पर से पर्दा हटाने की याचना किससे की गई है ?

(A) पूषन्
(B) गुरु
(C) राम
(D) शंकर

97. ग्रामोऽयं महानगरम् भविष्यति। किसने कहा था?

(A) भगवान् महावीर
(B) राजा अशोक
(C) फाह्यान
(D) भगवान् बुद्ध

98. मेगस्थनीज कहाँ का रहने वाला था ?

(A) चीन
(B) जापान
(C) यूनान
(D) श्रीलंका

99. किस पद में स्वर सन्धि नहीं है ?

(A) निश्चितम्
(B) उमेशः
(C) गमनागमनम्
(D) गायक:

100. सूर्यपुत्र कौन था ?

(A) भीम
(B) अर्जुन
(C) कर्ण
(D) दुधिष्ठिर


खण्ड-ब (विषयनिष्ठ प्रश्न) कक्षा 10 संस्कृत सब्जेक्टिव मॉडल पेपर 3

1. अधोलिखित गद्यांशों को पढ़कर उनपर आधारित दिये गये प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार लिखें।

5 x 2 = 10

(अ) अभ्यासेन सर्वं प्राप्यते । अभ्यासेन एवं अर्जुनः धनुर्धरोऽभवत्। एकदा अर्जुनः अन्धकारे भीमं पाकशालायां दृष्ट्वा अपृच्छत्- ‘कथं ते हस्तः अन्धकारेऽपि मुखे एवं याति न इतस्ततः । भीमोऽवदत्- अभ्यासेन सर्व सिध्यति। भीमस्य उत्तरं श्रुत्वा अर्जुनोऽपि अभ्यासेन कुशलः धनुर्धरोऽभवत् ।

(i) एकपदेन उत्तरत-   

2 x 1 = 2

(क) केन सर्व सिध्यति ?
(ख) अर्जुनः भीम कुन अपश्यत् ?

(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-   

2 x 2 = 4

(क) अर्जुनः भीमं किम् अपृच्छत् ?
(ख) भीमस्य उत्तरं श्रुत्या अर्जुनः कीदृशेऽभवत् ?

(iii) अस्य गद्यशस्य एक समुचित शीर्षक लिखता

अथवा

प्राचीनकालस्य कथा अस्ति। एकस्मिन् आश्रमे ऋषिः धौम्यः शिष्यैः सह वसति स्म । ते शिष्याः आश्रमं निकषा कृषिक्षेत्रेषु कृषिकार्यमपि कुर्वन्ति स्म। तेषु एकः अतीव सरलः बालः आसीत् । तस्य नाम, आरुणि आसीत्। वर्षाकाले एकस्मिन् दिवसे प्रचण्डा वृष्टिरभवत्। पूर्वधान्यक्षेत्रे धान्य रोपितमासीत् । अतः तत्र जलं रक्षीणयमासीत्। आरुणि गुरो: आदेशं प्राप्य धान्यक्षेत्रं प्रति अंगच्छत् । सः क्षेत्रबन्धं भग्नं दृष्ट्वा अचिन्तयत्- ‘जलस्य रक्षणार्थं क्षेत्रस्य बन्धः अवश्यं रक्षणीय ।  स. एकमुपायं चिन्तितवान् ‘क्षेत्रबन्थेऽस्मिन् स्वयमेव शयित्वा जलावरोध करिष्यामि।’ इत्थं जलस्य- प्रवाहः रुद्धः । एषः आरुणिः स्वस्य गुरुभक्त्या कर्तव्यनिष्ठ्या च संसारे सर्वदा स्मरणीयोऽभवत् ।

(i) एकपदेन उत्तरत- 

4 x 1 = 4

(क) कः शयित्वा जलावरोधं कृतवान् ?
(ख) आरूणे कथा कस्य कालस्य कथा अस्ति ?
(ग) कदा प्रचण्डा वृष्टिरभवत् ?
(घ) कस्य प्रवाह रुन्द ?

(ii) पूर्णवाक्येन उत्तर-

2

(क) आरुणि संसारे केन कारणेन स्मरणीयः अभवत्?

(iii) अस्य गद्यांशस्य उपयुक्तं शीर्षकम् लिखत ।

1

class 10 Sanskrit Subjective Model Paper PDF

( ब ) सर्वेषु धनेषु विद्याधनम् एव प्रधानम् मन्यते । विद्ययां एवं जनाः जानन्ति यत् किं कर्तव्यम् किं च अकर्तव्यम् ? अनया एव ज्ञायते यत् किम् उचितम् अस्ति किं च अनुचितम् ? विद्याधनेन एव वयं जानीमः “यत कः सन्मार्गः अस्ति कः च कुमार्गः ? विद्यया एव मनुष्यः सम्मान प्राप्नोति विद्याधनाय वारं वारं नमः।

(i) एकपदेन उत्तरत-              

2 x 1  = 2

(क) कया मनुष्यः सम्मान प्राप्नोति ?
(ख) कि धनं प्रधानं मन्यते ?

(ii) पूर्णवाक्येन उत्तरत-               

2 x 2  = 4

(क) विद्यया कि ज्ञायते ?
(ख) सर्वेषु धनेषु विद्याधनं कथं प्रधानं मन्यते ?

अथवा

कालिदासस्य लोकप्रियतायाः कारणं तस्य प्रसादगुणयुता ललिता परिष्कृता शैली अस्ति। शब्दलाघवः कालिदासस्य कलात्मकरुचेः परिचायकः अस्ति। तस्य अलंकारेषु उपमायाः प्रयोगः अद्वितीयः अस्ति । चरित्रचित्रणे कालिदासः अतीव पटुः अस्ति। भाषा भावश्च पापानुकूली तिष्ठतः कालिदासस्य प्रकृतिचित्रम् अतीव रम्यम् अस्ति । कालिदासमतेन तपसा प्रेम निर्मल पुष्टं च भवति । कालिदासः उपमा प्रयोगे प्रसिद्धः अस्ति ।

(i) एकपदेन उत्तरत-  

2 x 1 = 2

(क) कस्य उपमा प्रयोगः अद्वितीयः अस्ति ?
(ख) कालिदासस्य किम् अतीव रम्यम् अस्ति ?

(i) पूर्णवाक्येन उतरत     

2 x 2 = 4

(क) शब्दलाघवः कस्य परिचायकः अस्ति ?
(ख) कालिदासस्य लोकप्रियतायाः किं कारणम् अस्ति ?

(iii) अस्य गद्याशस्य एवं समुचितं शीर्षक लिखत ।

1

संस्कृते पत्र लेखनम् ( 08 अंकाः )

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें। 

4 × 2 = 8

(i) चरित्र प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए प्रधानाध्यापक को एक आवेदन पत्र संस्कृत में लिखें।
(ii) अपनी दिनचर्या के संबंध में पिता जी को एक पत्र संस्कृत में लिखे।
(iii) अङ्क प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु प्रधानाध्यापक के पास एक आवेदन-पत्र लिखे।
(iv) अपने छोटे भाई को संस्कृत विषय पर ध्यान देने के लिए एक पत्र लिखे।

संस्कृते अनुच्छेद लेखनम् (07 अंकाः)

Class 10 Sanskrit Subjective Model Paper 3 2024

3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में अनुच्छेद संस्कृत में लिखें–   

1 × 7 = 7

(क) छात्रजीवनम्
(ख) वर्षाऋतु
(ग) मम प्रिय मित्रम्
(घ) डॉ० राजेन्द्रः प्रसादः
(ङ) स्वपरिचयः

4. अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें। 

1 × 6 = 6

(क) अनेक देशों से छात्र यहाँ पढ़ने आते थे।
(ख) विद्या विनय देती है।
(ग) छात्रों को परिश्रम से पढ़ना चाहिए।
(घ) सोहन श्याम के साथ विद्यालय गया।
(ङ) उसे फल खाना चाहिए।
(च) बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार हैं।
(छ) नदी के दोनों और वृक्ष है।
(ज) भारत एक महान देश है।
(झ) डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक शिक्षक थे।
(ञ) में प्रतिदिन विद्यालय जाता हूँ
(ट) चीनी यात्री फाह्यान भी भारत आये थे।
(ठ) नदी में मछलियाँ तैरती हैं।

कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 बिहार बोर्ड परीक्षा 2024

लघुउत्तरीया: प्रश्ना ( 16 अंका )

2 x 8 = 16

5. निम्नलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों का उत्तर दे ?

(क) ब्याघ्रपथिक कथा पाठ से क्या मिलती है?
(ख) उपनिषद् को आध्यात्मिक ग्रंथ क्यों कहा गया है?
(ग) लौकिक संस्कृत सहित्य के प्रमुख संस्कृत लेखिकाओं का उल्लेख करे।
(घ) देवव्रत की प्रतिज्ञा क्या थी?
(ङ) भारत भूमि का गुणगान करते हुए देवगण क्या कहते हैं ?
(च) वेदाङ्ग कितने है? उनके प्रवर्तकों एवं शाखों के नाम लिखें।
(छ) राम ने सीता को किन-किन सम्बोधनों से सम्बोधित किया है?
(ज) किसे आत्म-दर्शन होता है ?
(झ) बाघ के द्वारा पकड़ लिये जाने पर कीचड़ में फँसे पथिक ने क्या सोचा ?
(ञ) भारत की महिमा का वर्णन करें।
(ट) चकवा पक्षी मन्दाकिनी की शोभा किस प्रकार बढ़ा रहे हैं ?
(ठ) सत्य का मुँह किससे ढँका है, याचक उसे हटाने की याचना क्यों करता है?
(ड) कवि दामोदर गुप्त के अनुसार पाटलिपुत्र कैसा नगर है ?
(ढ) नीच मनुष्य कौन है ? पठित पाठ के आधार पर स्पष्ट करें।
(ण) संकुचित हृदय वाले तथा उदार हृदय वाले लोग कैसे होते हैं?
(त) विश्व अशांति का क्या कारण है? हिन्दी में उत्तर है।

The End

 


ANSWER Sheet  कक्षा 10 संस्कृत मॉडल पेपर 3 2024

( खण्ड – अ वस्तुनिष्ठ प्रश्न )

1. ⇒ ( C )11. ⇒ ( B )21. ⇒ ( A )
2. ⇒ ( C )12. ⇒ ( B )22. ⇒ ( C )
3. ⇒ ( A )13. ⇒ ( B )23. ⇒ ( D )
4. ⇒ ( A )14. ⇒ ( B )24. ⇒ ( A )
5. ⇒ ( A )15. ⇒ ( B )25. ⇒ ( C )
6. ⇒ ( C )16. ⇒ ( C )26. ⇒ ( A )
7. ⇒ ( D )17. ⇒ ( D )27. ⇒ ( B )
8. ⇒ ( D )18. ⇒ ( A )28. ⇒ ( B )
9. ⇒ ( D )19. ⇒ ( C )29. ⇒ ( D )
10. ⇒ ( B )20. ⇒ ( D )30. ⇒ ( B )

 

31. ⇒ ( A )41. ⇒ ( C )51. ⇒ ( B )
32. ⇒ ( C )42. ⇒ ( A )52. ⇒ ( A )
33. ⇒ ( A )43. ⇒ ( B )53. ⇒ ( A )
34. ⇒ ( D )44. ⇒ ( C )54. ⇒ ( D )
35. ⇒ ( B )45. ⇒ ( B )55. ⇒ ( B )
36. ⇒ ( C )46. ⇒ ( A )56. ⇒ ( C )
37. ⇒ ( D )47. ⇒ ( C )57. ⇒ ( D )
38. ⇒ ( A )48. ⇒ ( A )58. ⇒ ( B )
39. ⇒ ( B )49. ⇒ ( B )59. ⇒ ( A )
40. ⇒ ( A )50. ⇒ ( A )60. ⇒ ( D )

Class 10 Sanskrit Model Paper Set 3 [ Question no. 60 to 100 ]

61. ⇒ ( B )71. ⇒ ( A )81. ⇒ ( A )
62. ⇒ ( B )72. ⇒ ( B )82. ⇒ ( D )
63. ⇒ ( C )73. ⇒ ( D )83. ⇒ ( B )
64. ⇒ ( B )74. ⇒ ( A )84. ⇒ ( B )
65. ⇒ ( A )75. ⇒ ( A )85. ⇒ ( A )
66. ⇒ ( A )76. ⇒ ( A )86. ⇒ ( A )
67. ⇒ ( C )77. ⇒ ( A )87. ⇒ ( C )
68. ⇒ ( D )78. ⇒ ( B )88. ⇒ ( B )
69. ⇒ ( B )79. ⇒ ( B )89. ⇒ ( A )
70. ⇒ ( A )80. ⇒ ( B )90. ⇒ ( A )

 

91. ⇒ ( D )95. ⇒ ( A )99. ⇒ ( A )
92. ⇒ ( B )96. ⇒ ( A )100. ⇒ ( C )
93. ⇒ ( B )97. ⇒ ( D )
94. ⇒ ( A )98. ⇒ ( C )

 

All Subject Class 10 Objective Question Answer

SI.No. Class 10th Objective Question
1.Science( विज्ञान )  Objective Question Answer
2.English( अंग्रेजी )Objective Question Answer
3.So. Science ( सामाजिक विज्ञान )Objective Question Answer
4.Hindi( हिंदी )Objective Question Answer
5.Math( गणित )Objective Question Answer
6.Sanskrit( संस्कृत )Objective Question Answer

 

श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna

प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group

Leave a Comment