Class 10th Social Science Model Paper Set- 5 Bihar Board Exam 2024 | Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024 | बिहार बोर्ड एग्जाम के लिए सबसे बेस्ट कक्षा 10 का मॉडल पेपर सेट -5 Social Science model paper 2024 Download PDF with Answer || By- ReadEsy
All Subject Class 10 Objective Question Answer
Social Science Model Paper Class 10th Bihar Board 2024 Set 5
विषय कोड ( Subject Code ) : 101 [ समय : 3 घंटे + 15 मिनट ]
प्रश्नो की संख्या : 100 + 32 = 132
[ पूर्णांक : 100 ]
खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Social Science Model Paper Set 5
प्रश्न- संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिये गये हैं , जिनमें से कोई एक सही है । इन 80 प्रश्नों में से किन्हीं 40 प्रश्नों के अपने द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR शीट पर चिह्नित करें ।
40 x 1 = 40
1. विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश कौन है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) रूस
(D) पाकिस्तान
2. इंडिका के लेखक हैं-
(A) चाणक्य
(B) फाह्यान
(C) मेगस्थनीज
(D) सेल्यूकस
3. क्षेत्रवाद की भावना का कुपरिणाम है-
(A) अपने क्षेत्र से लगाव
(B) राष्ट्रहित
(C) राष्ट्रीय एकता
(D) अलगाववाद
4. आंग-सान-सू-की किस देश के नागरिक हैं?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
5. दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(A) असम
(B) राजस्थान
(C) ओडिशा
(D) उत्तर प्रदेश
6. विश्व में सर्वाधिक वनावरण वाला देश कौन है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) कनाडा
7. भारत की प्रथम राष्ट्रीय जल नीति कब अपनाई गई थी ?
(A) सितम्बर 1980
(B) सितम्बर 1987
(C) जून 2002
(D) सितम्बर 2002
8. किस मृदा में ह्यूमस की मात्रा नगण्य होती है ?
(A) लैटेराइट मृदा
(B) जलोढ़ मुदा
(C) काली मृदा
(D) पर्वतीय मृदा
9. किस राज्य में संयुक्त वन प्रबंधन का पहला प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) केरल
(D) ओडिशा
Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024
10. भारत का सबसे बड़ा खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र कौन है?
(A) डिगबोई
(B) मुम्बई हाई
(C) खम्भात
(D) मंगला
11. इनमें से कौन अकार्बनिक खनिज है?
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) अभ्रक
(D) प्राकृतिक गैस
12. भारत में किस राज्य में सर्वाधिक मैंग्रोव वन है ?
(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) केरल
13. इनमें से कौन रोपण फसल है ?
(A) चाय
(B) रबड़
(C) गन्ना
(D) इनमें से सभी
14. जीवन रेखा रेल कब चलाई गई थी ?
(A) 1981
(B) 1991
(C) 1995
(D) 2001
15. कावर झील कहाँ है ?
(A) दरभंगा
(B) भागलपुर
(C) बेगूसराय
(D) मुजफ्फरपुर
16. कौन कोयला घटिया किस्म का है ?
(A) एन्थ्रासाईट
(B) बिटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) पीट
17. पाइराइट किस प्रकार का खनिज है?
(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) परमाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
18. भारत में चाय की कृषि कहाँ शुरू हुई थी ?
(A) सिक्किम
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) केरल
19. भारत का पहला परमाणु शक्ति संयंत्र कौन है ?
(A) तारापुर
(B) कलपक्कम
(C) नरौरा
(D) कैगा
10th Social Science Model Paper 2024 Bihar Board Pdf Download
20. विनाशकारी भूकंप से बिहार किस वर्ष प्रभावित हुआ था ?
(A) 1920
(B) 1966
(C) 2004
(D) 1934
21. कोडरमा का सम्बन्ध किस खनिज से है ?
(A) अभ्रक
(B) तांबा
(C) सोना
(D) लौह अयस्क
22. किस देश ने ओपेक (OPEC) की सदस्यता त्याग दी है ?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) इराक
(D) कतर
23. इनमें कौन जूट का अग्रणी उत्पादक है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) बांग्लादेश
(D) श्री लंका
24. आस्वान बांध किस नदी से सम्बन्धित है?
(A) गंगा
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) नील
(D) अमेजन
25. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?
(A) सुनामी
(B) बाढ़
(C) भूकंप
(D) आतंकवाद
26. बाढ़ के समय कौन स्थान सुरक्षित है ?
(A) ऊँची भूमि
(B) बाद मैदान
(C) डेल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
27. आकस्मिक प्रबंधन का प्रमुख घटक है–
(A) स्थानीय प्रशासन
(B) स्वयंसेवी संगठन
(C) स्थानीय लोग
(D) इनमें से सभी
28. भूस्खलन से अभिप्राय है-
(A) मलबे का खिसकना
(B) चट्टानों का गिरना
(C) चट्टानों का खिसकना
(D) इनमें से सभी
29. भूकम्प संभावित क्षेत्रों में भवनों की आकृति कैसी होनी चाहिए?
(A) अण्डाकार
(B) त्रिभुजाकार
(C) चौकोर
(D) आयताकार
10 क्लास सोशल साइंस क्वेश्चन पेपर 2024 पीडीऍफ़ डाउनलोड करे ⇓
30. रौलेट एक्ट कब पारित हुआ ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1930
31. हिन्द चीन में बसने वाले फ्रांसीसी कहे जाते थे ?
(A) फ़्रांसिसी
(B) शासक वर्ग
(C) कोलोन
(D) व्यापारी
32. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किस ने अपनी ‘ नाइट ‘ की उपाधि त्याग दी ?
(A) महात्मा गाँधी ने
(B) सुभाष चंद्र बोस ने
(C) रविंद्र नाथ टैगोर ने
(D) पंडित नेहरू ने
33. आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) राजा राम मोहन राय
34. जर्मनी के एकीकरण में किसकी भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण थी ?
(A) गैरीबाल्डी
(B) बिस्मार्क
(C) काउंट कबूर
(D) मेजिनी
35. पूर्ण स्वराज की मांग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ ?
(A) 1929 लाहौर
(B) 1931 कराची
(C) 1933 कलकत्ता
(D) 1937 बेलगाम
36. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) लाला लाजपत राय
(C) लाला हरदयाल
(D) घनश्याम दास बिड़ला
37. भारत में सूती वस्त्र की प्रथम मिल खोली गई-
(A) मद्रास में
(B) बम्बई में
(C) कलकत्ता में
(D) सूरत में
38. ‘ रक्त और लौह की नीति ‘ का आलम्बन किसने किया ?
(A) मुसोलिनी
(B) विक्टर इमैनुएल
(C) गैरीबाल्डी
(D) बिस्मार्क
39. हिन्द-चीन क्षेत्र में अंतिम युद्ध की समाप्ति के समय अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ?
(A) वाशिंगटन
(B) निक्सन
(C) जार्ज बुश
(D) रूजवेल्ट
Model paper social science class 10 with pdf and Answer
40. विक्टर इमैनुएल ने किसे प्रधानमंत्री नियुक्त किया ?
(A) मेजिनी
(B) मेटरनिख
(C) काउंट कावूर
(D) स्टालिन
41. नई आर्थिक नीति (NEP) कब लागू हुई ?
(A) 1918
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1925
42. ‘वार एंड पीस’ किसने लिखी ?
(A) कार्ल मार्क्स
(B) टॉलस्टॉय
(C) बर्नार्ड शॉ
(D) दोस्तोवस्की
43. ‘ इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन ‘ का अन्य नाम क्या है ?
(A) हंटर कमीशन
(B) साइमन कमीशन
(C) सार्जेंट कमीशन
(D) ली कमीशन
44. महात्मा गांधी ने किस समाचार पत्र का संपादन किया था ?
(A) कॉमनवील
(B) यंग इंडिया
(C) बंगाली
(D) बिहारी
45. गुटेनबर्ग ने सर्वप्रथम किस पुस्तक की छपाई की ?
(A) कुरान
(B) गीता
(C) बाइबल
(D) हदीस
46. अशोक का अभिलेख किस लिपि में है ?
(A) ब्राह्मी
(B) फारसी
(C) रोमन
(D) इनमें से कोई नहीं
47. बंगाल विभाजन कब वापस लिया गया था ?
(A) 1905
(B) 1907
(C) 1911
(D) 1912
48. रूस में कब दासत्व समाप्त किया गया ?
(A) 1861
(B) 1865
(C) 1870
(D) 1873
49. किस सम्मेलन में 1 मई को मजदूर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया ?
(A) प्रथम अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
(B) द्वितीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
(C) क्योटो सम्मेलन
(D) ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
Sample paper class 10 2024 SST with solution
50. हो-ची-मिन्ह की सरकार थी-
(A) दक्षिणी वियतनाम में
(B) उत्तरी वियतनाम में
(C) पूर्वी वियतनाम में
(D) पश्चिमी वियतनाम में
51. सोवियत संघ का विघटन हुआ था-
(A) 1991 में
(B) 1992 में
(C) 1989 में
(D) 1990 में
52. पाटलिपुत्र नगर की स्थापना किसने की ?
(A) बिन्दुसार
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
53. पटना को अजीमाबाद नाम किसने दिया ?
(A) अकबर
(B) अजीम उस शान
(C) बाबर
(D) हुमायूँ
54. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस संस्था द्वारा की जाती है ?
(A) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
(D) इनमें से सभी
55. उत्पादन के साधनों पर निजी व्यक्तियों का स्वामित्व होता है-
(A) समाजवादी अर्थव्यवस्था में
(B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में
(C) साम्यवादी अर्थव्यवस्था में
(D) इनमें से कोई नहीं में
56. योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
(A) 15 मार्च 1950
(B) 15 मार्च 1951
(C) 1 जनवरी 2015
(D) 1 जनवरी 2001
57. भारत में सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय का अनुमान कब लगाया गया ?
(A) 1871
(B) 1868
(C) 1950
(D) 1945
58. निम्न में कौन आर्थिक क्रिया का चक्रीय प्रवाह है?
(A) उत्पादन
(B) व्यय
(C) आय
(D) इनमें से सभी
59. निम्न में से कौन सहकारिता का मूलभूत तत्व नहीं है ?
(A) अनिवार्य सदस्यता
(B) जनतंत्रात्मक आधार
(C) नैतिक तथा सामाजिक तत्व
(D) ऐच्छिक सदस्यता
Social Science model paper 2024
60. गैस और बिजली उत्पादन किस क्षेत्र का अंग है?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
61. इनमें से कौन गैर-आर्थिक आधारित संरचना है ?
(A) वित्त
(B) ऊर्जा
(C) स्वास्थ्य
(D) संचार
62. बांग्लादेश की मुद्रा क्या है ?
(A) रूपया
(B) टका
(C) क्यात
(D) युआन
63. प्राथमिक कृषि साख समिति कृषकों को किस प्रकार का ऋण प्रदान करती है ?
(A) अल्पकालीन
(B) दीर्घकालीन
(C) मध्यकालीन
(D) इनमें से सभी
64. प्रो० मो० युनुस का सम्बन्ध किस देश से है ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) बांग्लादेश
(D) ईरान
65. जवाहर रोजगार योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई ?
(A) 1982
(B) 1985
(C) 1989
(D) 1990
66. प्रो० पी० सी० महालनोविस की अध्यक्षता में किस समिति का गठन किया गया?
(A) राष्ट्रीय आय समिति
(B) कृषि समिति
(C) विकास समिति
(D) कर समिति
67. मनरेगा में एक वर्ष में कितने दिन का रोजगार देने की गारंटी दी जाती है ?
(A) 150 दिन
(B) 180 दिन
(C) 120 दिन
(D) 100 दिन
68. उपभोक्ता संरक्षण के लिए कितने राज्य आयोग है?
(A) 582
(B) 35
(C) 24
(D) 38
69. उपभोग व्यय और बचत का योग कहलाता है-
(A) निवेश
(B) आय
(C) वितरण
(D) मांग
SSt Model Paper Class 10 2024 in hindi
70. संविधान का 74वाँ संशोधन संबंधित है-
(A) पंचायती राज व्यवस्था से
(B) नगरीय शासन व्यवस्था से
(C) राज्य स्तरीय शासन व्यवस्था से
(D) राष्ट्र स्तरीय शासन व्यवस्था से
71. चिपको आंदोलन संबंधित है :
(A) मेधा पाटकर से
(B) लाला लाजपत राय से
(C) सुन्दरलाल बहुगुणा से
(D) महात्मा गाँधी से
72. बिहार में एक नगर निगम में अधिकतम कितने वार्ड हो सकते हैं?
(A) 37
(B) 52
(C) 72
(D) 75
73. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की ?
(A) मुलायम सिंह
(B) एस० ए० डांग
(C) कांशीराम
(D) ज्योति बसु
74. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन क्यों किया गया ?
(A) लोकतंत्र की स्थापना हेतु
(B) राजतंत्र की स्थापना हेतु
(C) कुलीन तंत्र की स्थापना हेतु
(D) साम्यवाद की स्थापना हेतु
75. झारखंड बिहार से कब पृथक हुआ?
(A) 15 नवंबर 2000 को
(B) 10 नवंबर 2001 को
(C) 15 नवंबर 2002 को
(D) 10 नवंबर 2002 को
76. दल- बदल कानून लागू होता है.
(A) सांसदों एवं विधायकों पर
(B) राष्ट्रपति पर
(C) उपराष्ट्रपति पर
(D) इनमें से सभी
77. इनमें से कौन संघीय प्रणाली की विशेषता नहीं है?
(A) लिखित संविधान
(B) इकहरी शासन व्यवस्था
(C) शक्तियों का विभाजन
(D) सर्वोच्च न्यायपालिका
78. पूर्व में बांग्लादेश जाना जाता था-
(A) पश्चिमी पाकिस्तान
(B) उत्तरी पाकिस्तान
(C) पूर्वी पाकिस्तान
(D) दक्षिणी पाकिस्तान
79. लोक सभा में चुने हुए सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 545
(B) 543
(C) 540
(D) 500
80. वेस्टइंडीज संघ की स्थापना हुई-
(A) 1973 में
(B) 1965 में
(C) 1960 में
(D) 1958 में
Download PDF
खंड ब ( गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न ) Social Science Model Paper Set 5
इतिहास ( History )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 1 से 6 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
1. वियना कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य क्या था ?
2. गांधीजी ने नमक कानून क्यों तोडा ?
3. शीत युद्ध का संक्षिप्त वर्णन करें ?
4 दांडी यात्रा का क्या उद्देश्य था ?
5. रोलेट एक्ट क्या था ? इसका विरोध क्यों किया गया ?
6. स्वराज दल का गठन क्यों हुआ ? इसकी क्या उपलब्धियां थी ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 7 और 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
7. हिन्द चीन उपनिवेश की स्थापना का उद्देश्य लिखिए ?
8. रूसी क्रांति के कारणों की विवेचना करें ?
राजनीति विज्ञान ( Political Science )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 9 से 12 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
9. बिहार में छात्र आंदोलन के प्रमुख कारण क्या थे ?
10. जन संघर्ष का अर्थ स्पष्ट कीजिए ?
11. भारत को गणतंत्र क्यों कहा जाता है ?
12. दल बदल कानून क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 13 और 14 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
13. नगर निगम के मुख्य कार्य का वर्णन करें ।
14. लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के गुणों की चर्चा कीजिये ?
अर्थशास्त्र ( Economics )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
2 X 2 = 4
15. साख क्या है ?
16. निजीकरण से आप क्या समझते हैं ?
17. आय से आप क्या समझते हैं ?
18. मौद्रिक प्रणाली क्या है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 19 और 20 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
1 X 4 = 4
19. सेवा क्षेत्र के विकास में आधारभूत संरचना का महत्व बताइये ।
20. साख पत्र क्या है ? कुछ प्रमुख साख पत्रों पर प्रकाश डालें ।
भूगोल ( Geography )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है ।
3 X 2 = 6
21. उद्योग से प्रदूषण कैसे फैलता है ?
22. हैश्यूर विधि क्या है ?
23. पट्टिका कृषि से आप क्या समझते हैं ?
24. भारतीय कृषि की निम्न उत्पादकता के दो कारण बताइए
25. कोयले के चार प्रकार के नाम लिखिए
26. खाद्य सुरक्षा से आप क्या समझते हैं ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 27 और 28 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न हैं । इन में से किन्हीं एक प्रश्न के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 अंक निर्धारित है ।
27. धात्विक और अधात्विक खनिजों में प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिये ।
28. बिहार की जनसंख्या सभी जगहों पर सामान नहीं है । स्पष्ट करें
आपदा प्रबंधन ( Disaster-Management )
लघु उत्तरीय प्रश्न
⇒ प्रश्न संख्या 29 से 32 तक लघु उत्तरीय प्रश्न हैं । किन्ही तीन प्रश्नों के उत्तर दें । प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है।
2 X 2 = 4
29. बढ़ को नियंत्रित करने के लिए किन्ही दो उपायों को लिखिए ?
30. उपग्रह संचार प्रणाली कैसे कार्य करती है ?
31. हैम रेडियो क्या है ?
32. भूस्खलन क्या है ? इसके कितने प्रकार है ?
Download PDF
ANSWER Sheet खण्ड – अ ( वस्तुनिष्ठ प्रश्न )
Social Science Model Paper Set 5
1. ⇒ ( B ) | 11. ⇒ ( C ) | 21. ⇒ ( A ) |
2. ⇒ ( C ) | 12. ⇒ ( B ) | 22. ⇒ ( D ) |
3. ⇒ ( D ) | 13. ⇒ ( D ) | 23. ⇒ ( A ) |
4. ⇒ ( C ) | 14. ⇒ ( B ) | 24. ⇒ ( C ) |
5. ⇒ ( D ) | 15. ⇒ ( C ) | 25. ⇒ ( D ) |
6. ⇒ ( A ) | 16. ⇒ ( D ) | 26. ⇒ ( A ) |
7. ⇒ ( B ) | 17. ⇒ ( A ) | 27. ⇒ ( D ) |
8. ⇒ ( A ) | 18. ⇒ ( C ) | 28. ⇒ ( D ) |
9. ⇒ ( D ) | 19. ⇒ ( A ) | 29. ⇒ ( C ) |
10. ⇒ ( B ) | 20. ⇒ ( D ) | 30. ⇒ ( A ) |
Answer Sheet [ Question no. 31 to 80 ]
31. ⇒ ( C ) | 41. ⇒ ( C ) | 51. ⇒ ( A ) |
32. ⇒ ( C ) | 42. ⇒ ( B ) | 52. ⇒ ( D ) |
33. ⇒ ( C ) | 43. ⇒ ( B ) | 53. ⇒ ( B ) |
34. ⇒ ( B ) | 44. ⇒ ( B ) | 54. ⇒ ( A ) |
35. ⇒ ( A ) | 45. ⇒ ( C ) | 55. ⇒ ( B ) |
36. ⇒ ( B ) | 46. ⇒ ( A ) | 56. ⇒ ( A ) |
37. ⇒ ( B ) | 47. ⇒ ( C ) | 57. ⇒ ( B ) |
38. ⇒ ( D ) | 48. ⇒ ( A ) | 58. ⇒ ( D ) |
39. ⇒ ( D ) | 49. ⇒ ( A ) | 59. ⇒ ( A ) |
40. ⇒ ( C ) | 50. ⇒ ( B ) | 60. ⇒ ( B ) |
61. ⇒ ( C ) | 68. ⇒ ( B ) | 75. ⇒ ( A ) |
62. ⇒ ( B ) | 69. ⇒ ( B ) | 76. ⇒ ( A ) |
63. ⇒ ( A ) | 70. ⇒ ( B ) | 77. ⇒ ( B ) |
64. ⇒ ( C ) | 71. ⇒ ( C ) | 78. ⇒ ( C ) |
65. ⇒ ( C ) | 72. ⇒ ( D ) | 79. ⇒ ( B ) |
66. ⇒ ( A ) | 73. ⇒ ( C ) | 80. ⇒ ( D ) |
67. ⇒ ( D ) | 74. ⇒ ( A ) |
Bihar Board Social Science Model Paper Class 10th 2024
- सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर बिहार बोर्ड सेट 1
- Bihar Board Sample Paper Class 10th Social Science Set – 2
- मॉडल पेपर सामाजिक विज्ञान Bihar Board Class 10th Set-3
- सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर क्लास 10th Download PDF Set 4
- Social Science Model Paper BSEB Class 10th Download Set 5
Bihar Board Class 10th Social Science sample Paper 5 || Class 10th Social Science Sample Paper set- 5 Bihar Board Exam 2024 || बिहार बोर्ड 10th क्लास का सामाजिक विज्ञानं मॉडल पेपर 2024 || क्लास 10th सामाजिक विज्ञानं सैंपल पेपर 5 2024 कक्षा 10th Hindi Sample Paper 2024
श्रोत :- Bihar School Examination Board Patna
प्रतिदिन कक्षा 10 के सभी विषय ( हिंदी, संस्कृति , गणित सामाजिक विज्ञान, ) का लाइव टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे ReadEsy Class 10 live Test Telegram Group