आज दुनिया बहुत ही तेजी ते तरक्की कर रही है । आज रोज नए नए अविष्कार हो रहे है । दुनिया एक नई होड़ में लगी है जो है इंटरनेट की दुनिया । आज अधिकांश कार्य इंटरने के माध्यम से हो रहा है । आज लगभग प्रेत्यक व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन जरूर है । खाना ऑनलाइन से लेकर एरोप्लेन टिकट बुक एजुकेशन कंपनी कार्य सारे के सारे इंटरनेट से हो रहा है
Metaverse (मेटावर्स) एक वर्चुअल-रियलिटी स्पेस है जिसमें एक उपयोगकर्ता कंप्यूटर से उत्पन्न वातावरण में अन्य मौजूद उपयोगकर्ताओं के साथ बातचीत कर सकते हैं, खेल खेल सकते हैं । मार्क ज़ुकेरबर्ग बहता ही जल्द एक काल्पनिक दुनिया बनाने जा रहे हैं, जिस का नाम उन्होंने metaverse रखा है।इसी के साथ वे आपने पैरेंट कंपनी meta को बनाएं हैं जो meta.com के नाम से खोजा जायेगा। अब Facebook , Messenger, Instagram, WhatsApp ,Oculus ,Workplace का पैरेंट कंपनी का नाम मेटा होगा । जैसे आज गूगल के पैरेंट Company का नाम अल्फाबेट है , उसी प्रकार Facebook के पैरेंट Company का नाम meta होगा। Facebook के मालिक का कहना है की, आज से 10 साल बाद इंटरनेट से भी उपर एक दुनिया होगी जिसे मेटावर्स कहा जायेगा । यानि मेटावर्स थर्ड वर्ल्ड होगा । इसे इंटरनेट का फ्यूचर कहा जा रहा है । मेटावर्स एक ऐसी काल्पनिक दुनिया होगा जिसमे पलॉट बिकेंगे , जरुरत की सारी वस्तुए यहाँ मिलेगी । Metaverse बनाने के लिए Facebook ने 10 हजार डेवलपर को इस काम पैर लगा दिया है । उम्मीद है की बहत ही जल्द हम सब मेटावर्स से परिचित होंगे , और इससे हम आनंद भी लेंगे । आइये अब हम मेटावर्स के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं ?
Metaverse(मेटावर्स) क्या है?
मेटावर्स एक काल्पिनिक दुनिया है । कहा जा रहा है की मेटावर्स इंटरनेट का फ्यूचर होगा , यानि मेटावर्स इंटरनेट का next रूप होगा। Metaverse कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा बना एक वातावरण है। अर्थात कंप्यूटर से बनाया गया एक काल्पनिक दुनिया जिसे में हम log in कर के बहुत से काम कर सकते है। जैसे खेल खेलना , दोस्त बनाना , नई जगह पे घूमना , मन चाहे देशों में जाना , मनचाहे जगह से कोई वास्तु खरीदना , इत्यादि। मेटावर्स को रियल दुनिया की तरह ही डिजाइन किया जा रहा है । मेटावर्स में physical augmented reality और Virtual Reality को मिलाकर एक काल्पनिक दुनिया मेटवेर्स का निर्माण किया जा रहा है । मेटवेर्स Vartual और Real World के बीच कनेक्शन होगा ।
Metaverse(मेटावर्स) शब्द का बिखंडन
Metaverse दो शब्दों से मिल कर बना है, ‘Meta’ और ‘verse’। Meta का अर्थ होता ‘विऑड’, यानि जहाँ हम सोच नहीं सकते हैं। अर्थात ऐसे दुनिया जिस के बारे हम कल्पना नहीं कर सकते, उसके बारे में कोई सोच नहीं सकता , जो हमारे कल्पनाओ से परे( दूर ) हो उसे meta कहा जाता है। और verse का अर्थ होता है यूनिवर्स। यानि हमारे कल्पनाओ से परे की दुनिया के मेटावर्स कहा गया है । metaverse शब्द के किसी वैज्ञानिक द्वारा नहीं बल्कि एक नॉवल राइटर द्वारा गढ़ा गया है । इस शब्द के Neal Stephenson ने Snow Crash नमक नॉवल में प्रस्तुत किया । Snow Crash नमक किताब को 1992 में प्रकाशित किया गया ।
Metaverse(मेटावर्स) कैसा होगा?
मेटावर्स वीडियो गेम जैसे Pubg , Free Fire इत्यादि की तरह एक काल्पनिक दुनिया होगा। यहाँ की वातावरण हमारी दुनिया के वातावरण की तरह तथा काल्पनिक दुनिया के वातावरण को मिला कर बनाया जायेगा। इसमें घर , दुकान , सड़क ,नदी , पहाड़ , झरने , आपका और हमारा औतार, तथा हर काल्पनिक और वास्तविक वस्तुए होगी।Free Fire , या Pubg में हम सिर्फ गेम खेल सकते हैं, परन्तु मेटवेर्स में हम गेम के साथ-साथ हर ओ संभव कार्य कर सकेंगे जो हम अपनी इस दुनिया में करते हैं । जैसे हमें ऑनलाइन पढाई कर पाएंगे वो भी real ऑफलाइन क्लास फील के साथ । किसी भी देश में जाकर कही भी हम शॉपिंग का सकेंगे और ओ ख़रीदा गया सामान हमारी इस दुनिया में हमारे पास कोरियर के माध्यम से आ जायेगा ।
हम Metaverse(मेटावर्स) में कैसे जायेगे ?
जैसे की हम जान चुके है की मेटावर्स एक काल्पनिक दुनिया है । तो यह कहा जा सकता है की हम मेटावर्स में तो नहीं जायेगे । परन्तु मेटावर्स के वातावरण को कंप्यूटर के द्वारा प्रोग्राम कर के से बनाया गया है । तो हम इस काल्पनिक दुनिया को महसूस कर सकते है । इसे महसूस करने के लिया हमें एक चश्मे या vr gaming headset की जरुरत होगी । तो आइए समझते हैं की हम
VR Gaming Headset:- यह वीडियो गेम खेलने के लिए बना एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं , जिस के माध्यम से हम वीडियो गेम खेलते हैं । अब इसका उपयोग मेटवेर्स में जाने के लिए किया जायेगा यह अब आधुनिक तकनिकी से बनाया जायेगा जिसमे मेटवेर्स को इंक्लूड किया जायेगा । मेटवेर्स में जाने के लिए हमें VR Gaming Headset या किसी चश्मे की जरुरत होगी । यह VR Gaming Headset या किसी चश्मे फेसबुक के द्वारा प्रोवाइड किया जायेगा । ऊपर दिया गया इमेज VR Gaming Headset हैं ।
मेटावर्स में कैसे जायेगे ।
- सब से पहले हमें फेसबुक या किसी भी कंपनी द्वारा बना VR Gaming Headset या किसी चश्मे को हमअपने आखों पर लगाएंगे
- उसके बाद मेटवेर्स नामक app ( मेटवरसे में) log in करेंगे और पॉसवर्ड सेट करेंगे ।
- इसके बाद हम आपने लिए जगह खरीदेंगे ।
- फिर अपना 3D क्लोन ( अवतार ) बनायेगे या चुनेगे ।
- इसके बाद अपना घर बनायेगे ।
Metaverse(मेटावर्स) का उपयोग कहाँ कहाँ होगा ?
1. एजुकेशन में
Metaverse एजुकेशन के छेत्र में क्रांति लेन वाला है । अब हम घर बैठे ही ऑनलाइन क्लास लगे और ओ भी ऑफलाइन फीलिंग के साथ । इस का पूर्ण स्ट्रक्टर मई आप को विस्तार से समझा रहा हु । तो चलिए समझते है की Metaverse का उपयोग एजुकेशन में कैसे होगा । जैसे की हम अब समझ चुके हैं की मेटावर्स एक काल्पनिक दुनिया हैं । यानि यहाँ हर वो चीज सम्भव हैं जो हम सोच सकते हैं । अब मेटावर्स में एजुकेशन प्रक्रिया को समझते हैं । स्कूल , कोलाज, यूनिवर्सिटी, कोचिंग , का डिजाइन सेम टु सेम हमारे वास्तिवक स्कूल , कोलाज, यूनिवर्सिटी , कोचिंग, के डिजाइन के जैसा ही होगा । जैसे रूम ,टेबल, कुर्सी, बैंच, ब्लैक बोर्ड या वाइट बोर्ड , ग्राउंड , लैब , इत्यादि सब कुछ हमारे वास्तविक स्कूल , कोलाज, यूनिवर्सिटी , कोचिंग की तरह ही होगा । क्लास के टाइम पे सब को आपने क्लास में जाकर आपने सीट पे बैठना होगा । हम जैसा क्लास ऑफलाइन में करे हैं, सेम वैसा ही क्लास मेटावेस में होगा । हम क्लास रूम में बैठ सरे स्टूडेंट्स को देख सकते हैं और महसूस कर सकते हैं । किसी भी स्टूडेंट से बात कर सकते हैं । क्लास में हम हाँथ उठाकर या खड़ा होकर आपने टीचर से प्रश्न पूछ सकते हैं ,और सर भी किसी भी स्टूडेंट को खड़ा कराकर प्रश्न पूछ सकते हैं । जरा सोचिये की अगर ऐसा हो गया तो कितने एडभांस तरीके से पढाई होगी । जैसे की कोई टीचर सौर मंडल के बारे में पढ़ा रहा हैं, और समझने के लिए आपको सीधे सौर मंडल में ले जाये । आप महसूस कर सके/ देख सके ये पृथ्वी हैं , ये मंगल हैं , ये सूर्य हैं इत्यादि , ये सरे आप के आँखों के सामने हो । आप यही से बैठे-बैठे मंगल , चाँद , या किसी भी ग्रह को छू सकते हैं , उसकी बनावट कॉम्पोनेन्ट के बारे में सम्पूर्ण स्टडि कर सकते हैं । इसी प्रकार आप महसूस कीजिये की कोई टीचर पृथ्वी के आंतरिक संरचना के बारे में पढ़ा रहा हैं , और आपको समझने के लिए पृथ्वी के हर हिसे को अलग अलग कर के आपको समझाए । कितना रोचक दृश्य होगा । इसी प्रकार डायनोसोर , एलियन, या किसी भी जीव पे क्लास चल रहा हैं और टीचर सब के सनमे डायनोसोर /एलियन ला दे । यदि इस तरह से पढाई हो तो बचो को काफी मजा आएगा और सब को अच्छी तरह से समझ में भी आएगा ।
2. शॉपिंग या मार्केटिंग में
आज के दौर में ऑनलाइन शॉपिंग बहुत ही तेज गति पकड़ा हुआ है । आमोज़ेन फ्लिपकार्ट आदि बड़ी कम्पनियो से लोग रोजमरा की वस्तुए खरीद रहे । इसी ऑनलाइन शॉपिंग को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने का काम मेटावर्स करेगा । जैसे हम गूगल पे अपना वेबसाइट बनाकर लाइव करते है । इसी प्रकार आने वाले समय में हमारा वेबसाइट मेटावर्स में लाइव होगा । आज के समय में हमारा वेबसाइट 2D में होता है , जबकि मेटावर्स में वेबसाइट 3D में लाइव होगा । यानि हमारा वेबसाइट का डिजाइन 3D होगा और वो एकदम रियल मॉल / दुकान की तरह दिखेगा । किसी भी मॉल मे हम अंदर जा कर आपने साइज की / आपने लिए आवश्यक वास्तु चुन कर खरीद सकते है । यहाँ ख़रीदा हआ वास्तु हमारे रियल लाइफ में डिलीवर हो जायेगा । अर्थात जैसे हम जैसे ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट , अमेज़न इत्यादि वेबसाइटों से आर्डर करते है , सेम इसी मेटवेर्स में खरदा हुआ सामान हमारे पास आ जायेगा ।
3. गेमिंग में
4.