माँ ऑब्जेक्टिव | कक्षा 10 हिंदी वर्णिका पाठ 3 MCQ Board Exam 2024

माँ कक्षा 10 हिंदी वर्णिका भाग 2 पाठ 3 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर | maa Class 10 Hindi Varnika Bhag 2 Chapter-3 Objective Question Answer for Board exam 2024 | Class 10th Hindi varnika bhag 2 Chapter-3 माँ  महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | by- ReadEsy

READESY: बोर्ड परीक्षा और अध्ययन के लिए सर्वश्रेष्ठ hide

माँ Class 10 Vrnika Chapter 3 Objective Question

1. माँ कहानी के लेखक कौन है ?

(A) श्री निवास
(B) सातकोड़ि होता
(C) सुजाता
(D) ईस्वर पटेलिकर की

Answer- d

2. मंगू के माँ की कितनी संताने थी ?

(A) चार
(B) दो
(C) पांच
(D) तीन

Answer-  a

3. मंगू के आलावा उसकी माँ की कितनी संताने थी ?

(A) चार
(B) दो
(C) पांच
(D) तीन

Answer-  D

4. ईस्वर पटेलिकर किसके लेखक है ?

(A) लक्ष्मी
(B) सीता
(C) नग्मा
(D) मंगू

Answer- D

5. मंगू जन्म से ही थी ?

(A) पागल
(B) गूंगी
(C) अंधी
(D)  पागल और गूंगी दोनों

Answer- D

6. मंगू के कितने भाई थे ?

(A) दो
(B) चार
(C) पांच
(D) एक

Answer-  A

7. ‘पराई माँ ही कान छेदती है’ यह है एक ?

(A) कहावत
(B) मुहावरा
(C) छंद
(D) सोरठा

Answer- A

8. किसने कहा की अगहन महीने में मंगू ठीक हो जायेगा ?

(A) ज्योतिषी
(B) पंडित
(C) विद्वान
(D) वैज्ञानिक

Answer- A

9. माँ के लिए कौन सा माह आराध्यदेव बन गया था ?

(A) माघ
(B) अगहन
(C) पुश
(D) चैत

Answer- B

10. मंगू की बड़ी बहन का क्या नाम था ?

(A) अदिति
(B) कमु
(C) रिया
(D) कविता

Answer- B 


माँ varnika bhag 2 objective

11. कन्या विद्यालय में पढ़नेवाली लड़की जो बाद में पागल हो गई उसका नाम क्या था ?

(A) कुसुम
(B) मीरा
(C) मधु
(D) सबिता

Answer- A

12. माँ कहानी किस भाषा से अनुदित है ?

(A) गुजराती
(B) कन्नड़
(C) तमिल
(D) उड़िया

Answer- A 

13. मंगू की माँ अस्पताल को किसकी उपमा देती है ?

(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) छात्रवास

Answer- A

14. ईस्वर पटेलिकर किस भाषा के लखक है ?

(A) मलयालम
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D) भोजपुरी

Answer- C

15. मंगू को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह  देते थे ?

(A) गौशाला
(B) पाठशाला
(C) कारागार
(D) अस्पताल

Answer- D

16. मंगू की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?

(A) बंधन
(B) मुक्ति
(C) संतोष
(D) छुटकारा

Answer- D

17. मंगू की बड़ी बहन का क्या नाम था ?

(A) अदिति
(B) कमु
(C) रिया
(D) कविता

Answer- B

18. ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?

(A) सातकोड़ि होता
(B) सुजाता
(C) साँवर दईया
(D) ईश्वर पेटलीकर

Answer- D

19. तुलनात्मक व्याकरण किसकी रचना है ?

(A) सातकोड़ि होता की
(B) सुजाता की
(C) साँवर दईया की
(D) काल्डवेल की

Answer- D


प्रोजेक्ट कार्य – 1 ( माँ )

निचे  दिए गए प्रश्नों का उत्तर कमेंट बॉक्स में बतायें 

1. माँ कहानी के लेखक कौन है ?
Answer

2. ‘काला पानी’ किसका लोकप्रिय उपन्यास है ?
Answer

3. मंगू की प्राकृतिक मौत को माँ क्या मानती थी ?
Answer

4. मंगम्मा किस कपड़े की ब्लाउज पहनना चाहती थी ?
Answer

5. ईस्वर पटेलिकर किस भाषा के लखक है ?
Answer

6. ईस्वर पटेलिकर किस भाषा के लखक है ?
Answer 

7.मंगू को लोग कहाँ भर्ती करने की सलाह  देते थे ?
Answer-

Download PDF


BSEB Class 10 Hindi (Varnika)

हिंदी, (वर्णिका, भाग -2) वस्तुनिष्ठ  प्रश्न

क्रम संख्याकक्षा 10 वर्णिका ऑब्जेक्टिव question
1. दही वाली मंगम्मा objective question
2. ढहते विश्वास objective question
3. माँ objective question
4. नगर objective question
5. धरती कब तक घूमेगी objective question

Class 10 Objective Question Answer


Online Test

प्रतिदिन कक्षा 10 का online टेस्ट देने के लिए ज्वाइन करे;- telegram group– ReadEsy Class 10th live test for class 10th daily live test 

क्लास 10 के सभी सब्जेक्ट [ Math, Science, history , Hindi , Sanskrit and Social Science ] का ऑनलाइन टेस्ट देने  के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। जहाँ से आप आसानी से क्लास 10th के मॉडल पेपर का भी लाइव टेस्ट दे सकते है।

thanks/ धन्यबाद –
श्रोत:- NCERT Book

Leave a Comment