नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब? इस पोस्ट में class 10th Social Science ( सामाजिक विज्ञान ) मॉडल पेपर-1 सामाजिक विज्ञानंसे बनने वाले 80 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नो का संकलन किया गया है। जिसे आप पढ़ कर बिहार बोर्ड क्लास 10th एग्जाम के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकते है। यहाँ प्रत्येक question के 4 option दिए गए है। और सभी question के option के साथ -साथ Answer भी दिए गए है।

बिहार बोर्ड सामाजिक विज्ञान मॉडल पेपर 1

निर्देश प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रश्न में चार विकल्प दिये गये हैं जिनमें एक सही है। किन्हीं 40 प्रश्नों का उत्तर दें। प्रत्येक प्रश्न के लिए1 अंक निर्धारित है। 40 x 1 = 40

1. पर्यावरण संरक्षण हेतु पहला विश्व शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

( A ) स्टॉक होम
( B ) मास्को
( C ) पेरिस
( D ) न्यूयार्क

Answer- A

2. 1992 ई ० में पृथ्वी सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

( A ) ढाका
( B ) कोलम्बो
( C ) बीजिंग
( D ) रियो डीजेनेरियो

Answer- D

3. भारत में कोयले का सर्वप्रमुख उत्पादक राज्य है-

( A ) ओडिसा
( B ) झारखंड
( C ) पश्चिम बंगाल
( D ) छत्तीसगढ़ 

Answer- B

4. भारत में सर्वप्रमुख चावल उत्पादक राज्य है-

( A ) पश्चिम बंगाल
( B ) बिहार
( C ) उत्तर प्रदेश
( D ) केरल

Answer- A

5. भारत में रेडियो का पहला प्रसारण किस वर्ष हुआ था ?

( A ) 1923
( B ) 1930
( D ) 1935
( C ) 1933

Answer- A

6. भारत में हरित क्रांति कब हुई ?

( A ) 1965 में
( B ) 1966 में
( C ) 1967 में
( D ) 1968 में

Answer- C

7. सूती कपड़ा उद्योग का कच्चा माल है-

( A ) जूट
( B ) कपास
( C ) रेशम
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

8. भारत में कहवा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

( A ) कर्नाटक
( B ) तमिलनाडु
( C ) केरल
( D ) आंध्रप्रदेश

Answer- A

9. उर्वरक कारखाना अवस्थित है-

( A ) बरौनी में
( B ) बाँका में
( C ) भगवानपुर में
( D ) बगहा में

Answer- A

10. रंगभेद की नीति के विरुद्ध आवाज किसने उठायी थी ?

( A ) जार्ज डब्लू बुश
( B ) मार्टिन लुथर किंग
( C ) जार्ज वाशिंगटन
( D ) अब्राहम लिंकन

Answer- B

11. धर्म को समुदाय का मुख्य आधार मानने वाले व्यक्ति को कहा जाता है –

( A ) जातिवादी
( B ) साम्प्रदायिक
( C ) धर्म निरपेक्ष
( D ) आदर्शवादी

Answer- B

12. भारत में राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम कब बनाया गया था ?

( A ) 1960
( B ) 1972
( C ) 1982
( D ) 1990

Answer- D

13. भारत में संविधान सभा का गठन कब हुआ ?

( A ) 1946
( B ) 1947
( C ) 1948
( D ) 1949

Answer- A

14. तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ?

( A ) 2 जून , 2014
( B ) 2 जून , 2015
( C ) 2 जून , 2016
( D ) 2 जून , 2017

Answer- A

15. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई ?

( A ) गुजरात
( B ) झारखंड
( C ) उत्तराखंड
( D ) राजस्थान

Answer- C

16. कावूर कौन था?

( A ) जर्मनी का राजा
( B ) इटली का प्रधानमंत्री
( C ) इटली का राजा
( D ) जर्मनी का मंत्री

Answer- B

17. ‘ यंग इटली ‘ की स्थापना किसने की थी ?

( A ) मेजिनी ने
( B ) काबूर ने
( C ) गैरीबाल्डी ने
( D ) बिस्मार्क ने 

Answer- A

18. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

( A ) 8 जनवरी
( B ) 8 मार्च
( C ) 8 मई
( D ) 8 जुलाई 

Answer- B

19. ‘ अप्रैल थीसिस’ किसने लिखी ?

( A ) ट्राटस्की ने
( B ) स्टॉलिन ने
( C ) लेनिन ने
( D ) केरेन्सकी ने 

Answer- C

सामाजिक विज्ञान ऑब्जेक्टिव मॉडल पेपर 

20. सोवियत संघ का विघटन कब हुआ ?

( A ) 1964 में
( B ) 1985 में
( C ) 1990 में
( D ) 1991 में

Answer- D

21 . अंकोरवाट में किस हिन्दू देवता का मंदिर है ?

( A ) विष्णु
( B ) शिव
( C ) ब्रह्मा
( D ) इन्द्र

Answer- A

22. गांधीजी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी ?

( A ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( B ) एनी बेसेंट
( C ) गोपाल कृष्ण गोखले
( D ) अब्दुल प्रकाम आजाद

Answer- A

23. पूर्ण स्वराज्य दिवस कब मनाया गया था ?

( A ) 26 जनवरी , 1930
( B ) 26 जनवरी , 1930
( C ) 26 जनवरी , 1949
( D ) 26 जनवरी , 1950 

Answer- A

24. हीराकुण्ड योजना है-

( A ) महानदी पर
( B ) गोदावरी नदी पर
( C ) कृष्णा नदी पर
( D ) चंबल नदी पर

Answer- A

25. मेगास्थनीज ने पाटलिपुत्र की यात्रा किसके समय में की ?

( A ) चन्द्रगुप्त प्रथम
( B ) चन्द्रगुप्त द्वितीय
( C ) हर्षवर्द्धन
( D ) चन्द्रगुप्त मौर्य

Answer- D

26 . ईस्ट इंडिया कम्पनी भारत से अफीम का निर्यात किस देश को करती थी ?

( A ) अमेरिका को
( B ) चीन को 
( C ) जापान को
( D ) अफगानिस्तान को

Answer- B

27. ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना किस वर्ष हुई ?

( A ) 1885
( B ) 1905
( C ) 1906
( D ) 1911

Answer- C

28 . निम्नलिखित में कौन नवीकरणीय संसाधन है ?

( A ) पेट्रोल
( B ) कोयला
( C ) जल
( D ) लौह अयस्क

Answer- C

29. जामनगर तेल शोधक कारखाना किस राज्य में स्थित है ?

( A ) गुजरात
( B ) आंध्रप्रदेश
 ( C ) असम
( D ) तमिलनाडु

Answer- A

30. तारापुर परमाणु केन्द्र है-

( A ) गुजरात में
( B ) महाराष्ट्र में
( C ) तमिलनाडु में
( D ) राजस्थान में 

Answer- B

31 .‘ लोकतंत्र का प्राण ‘ किसे कहा जाता है ?

( A ) राजनीतिक दल
( B ) सामाजिक दल
( C ) धार्मिक दल
( D ) नागरिक संगठन

Answer- A

32 . निम्नलिखित में से कौन एक राष्ट्रीय दल है ?

( A ) जनता दल ( यू )
( B ) डी ० एम ० के ०
( C ) भारतीय जनता पार्टी
( D ) लोक जनशक्ति पार्टी

Answer- C

33. भारत में लोकतंत्र की क्या चुनौती है ?

( A ) जातिवाद
( B ) आतंकवाद
( C ) परिवारवाद
( D ) इनमें से सभी

Answer- D

34. इनमें से किसकी शुरुआत जर्मनी से हुई थी ?

( A ) नक्सलवाद
( B ) माओवाद
( C ) नाजीवाद
( D ) फासीवाद

Answer- C

35. निम्नलिखित में कौन – सा कदम लोकतांत्रिक सुधार का सूचक है ?

( A ) अशिक्षा
( B ) पंचायती राज
( C ) सामाजिक असमानता
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- D

36. भारत के नीति आयोग के अध्यक्ष कौन होते हैं ?

( A ) राष्ट्रपति
( B ) उपराष्ट्रपति
( C ) प्रधानमंत्री
( D ) इनमें कोई नहीं

Answer- C

37. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत कब हुई ?

( A ) 1950
( B ) 1951
( C ) 1952
( D ) 1953

Answer- B

38 . बिहार के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा क्या है?

( A ) अकाल
( B ) बाढ़
( C ) सुखाड़
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

39. आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है — यह कथन किसका है ?

( A ) ट्रेस्कॉट
( B ) मार्शल
( C ) क्राउ
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

Socilal Science objective मॉडल पेपर -1 

40. बंगलादेश की मुद्रा का नाम क्या है ?

( A ) दीनार
( B ) रुपया
( C ) यूरो
( D ) टका 

Answer- D

41. भारत में सहकारिता आंदोलन का प्रारंभ कब हुआ ?

( A ) 1900
( B ) 1902
( C ) 1904
( D ) 1905

Answer- C

42. निम्नलिखित में से कौन प्लास्टिक मुद्रा के रूप में प्रचलित है ?.

( A ) चेक
( B ) ड्राफ्ट
( C ) कागजी नोट
( D ) ए ० टी ० एम ० कार्ड

Answer- D

43. मानव की न्यूनतम आवश्यकता क्या है ?

( A ) रोटी , कपड़ा और मकान
( B ) तेल
( C ) रोटी , सब्जी और फल
( D ) कपड़ा , रोटी , सब्जी

Answer- A

44. इनमें कौन पूर्णत : सरकारी सेवा है ?

( A ) स्वास्थ्य सेवा
( B ) शिक्षा सेवा
( C ) सैन्य सेवा
( D ) वायुयान सेवा 

Answer- C

45 .रंगभेद के खिलाफ मंडेला ने कहाँ आन्दोलन चलाया था ?

( A ) मैक्सिको
( B ) द ० अफ्रीका
( C ) बोलिविया
( D ) युगोस्लाविया

Answer- B

46. सुनामी शब्द किस भाषा से लिया गया है ?

( A ) स्पेनिश
( B ) इंग्लिश
( C ) चाइनीज़
( D ) जापानी

Answer- D

47. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक आपदा है ?

( A ) बम विस्फोट
( B ) भूकम्प
( C ) युद्ध
( D ) रासायनिक दुर्घटनाएं

Answer- B

48. निम्न में कौन भूकम्प का सर्वाधिक संवेदनशील नगर है ?

( A ) देहरादून
( B ) राँची
( C ) हैदराबाद
( D ) चेन्नई

Answer- A

49 मेजिनी का संबंध किस संगठन से था ?

( A ) लाल सेना
( B ) कार्बोनरी
( C ) फिलिक हेटारिया
( D ) डायट

Answer- B

50. रूस में जार का क्या अर्थ होता है ?

( A ) पीने का बर्तन
( B ) पानी रखने का मिट्टी का पात्र
( C ) रूस का सामंत
( D ) रूस का सम्राट

Answer- D

51. पंचायत के चुनाव कौन करवाता है ?

( A ) केंद्र सरकार
( B ) जिला परिषद्
( C ) राज्य चुनाव आयोग
( D ) राज्य सरकार 

Answer- C

52. कुशेश्वर स्थान किस जिला में स्थित है ?

( A ) वैशाली
( B ) बेगूसराय
( C ) भागलपुर
( D ) दरभंगा

Answer- D

53 . अविभाजित बिहार में निम्नलिखित में कौन एकमात्र नियोजित नगर था ?

( A ) पटना
( B ) मुंगेर
( C ) जमशेदपुर
( D ) गया

Answer- C

54. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है ?

( A ) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
( B ) पटना हवाई अड्डा
( C ) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
( D ) बिहार हवाई अड्डा

Answer- A

55. काँटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिला में स्थापित है ?

( A ) पूर्णिया
( B ) सोवान
( C ) मुजफ्फरपुर
( D ) पूर्वी चम्पारण

Answer- C

56. भारत में मड़ियाल प्रजनन केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है ?

( A ) मुरैना ( मध्यप्रदेश )
( B ) सुन्दरवन ( पं ० बंगाल )
( C ) नमदफा ( अरुणाचल प्रदेश )
( D ) कार्बेट ( उत्तराखंड )

Answer- A

57. बिहार में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग वनाच्छादित है ?

( A ) 5.62 %
( B ) 6.87 %
( C ) 7.32 %
( D ) 8.62 %

Answer- C

58. निम्नलिखित में कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है ?

( A ) पूर्व पश्चिम गलियारा
( B ) एक्सप्रेस वे
( C ) स्वर्णिम वायुमार्ग
( D ) सीमांत सड़कें

Answer- C

59. भूमि का पारिश्रमिक उसकी आप के रूप में क्या प्रकट करता है ?

( A ) मजदूरी
( B ) लगान
( C ) व्याज
( D ) वेतन

Answer- B

60. भारत का राष्ट्रीय आय का सर्वप्रथम अनुमान किसने लगाया था ?

( A ) प्रो ० देशमुख ने
( B ) जवाहरलाल नेहरू ने
( C ) प्रो ० महालनोविस ने
( D ) दादाभाई नौरोजी ने

Answer- D

61. निम्नलिखित में कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?

( A ) विनिमय का माध्यम
( B ) मूल्य का मापक
( C ) मूल्य संचय
( D ) उत्पादन

Answer- D

62 . अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार सम्बन्धी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है ?

( A ) विश्व बैंक
( B )आई ० एम ० एफ ०
( C ) यू ० एन ० ओ ० :
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- D

63 . मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?

( A ) उत्तर प्रदेश
( B ) राजस्थान
( C ) कर्नाटक
( D ) महाराष्ट्र

Answer- B

64. पारले समूह के ” धम्सअप ” ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कम्पनी ने खरीद लिया ?

( A ) कोकाकोला
( B ) एल ० जी ०
( C ) रिवॉक
( D ) नोकिया

Answer- A

65 . ‘ पश्चिम बंगाल की शोक ‘ किस नदी को कहा जाता है ?

( A ) हुगली नदी
( B ) दामोदर नदी
( C ) तिस्ता नदी
( D ) महानंदा नदी

Answer- B

66. डोआ – होआ आंदोलन किस प्रकृति का था ?

( A ) क्रांतिकारी आंदोलन
( B ) धार्मिक आंदोलन
( C ) साम्राज्यवादी समर्थक आंदोलन
( D ) बुद्धिजीवी आंदोलन

Answer- B

67. भारत में खिलाफल आंदोलन शुरू हुआ ।

( A ) 1920 में
( B ) 1922 में
( C ) 1924 में
( D ) 1926 में

Answer- A

68. 1917 में भारत में पहला जूट मिल किस शहर में स्थापित हुआ ?

( A ) कोलकाता
( B ) दिल्ली
( C ) मुंबई
( D ) पटना

Answer- A

69. गिरमिटिया मजदूर बिहार के किस क्षेत्र से भेजे जाते थे ?

( A ) पूर्वी क्षेत्र से
( B ) पश्चिमी क्षेत्र से
( C ) उत्तरी क्षेत्र से
( D ) दक्षिणी क्षेत्र से

Answer- B

70. प्राचीनकाल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापार होता था ?

( A ) सूती मार्ग
( B ) रेशम मार्ग
( C ) उत्तरापथ
( D ) दक्षिण पथ

Answer- B

71. भारत में पहला छापाखाना किन लोगों ने लगाया ?

( A ) पुर्तगालियों ने
( B ) डयाँ ने
( C ) फ्रांसीसियों ने
( D ) अंग्रेजों ने

Answer- A

72. गदर पार्टी की स्थापना किसने और कब की ?

( A ) गुरदयाल सिंह, 1916
( B ) चंद्रशेखर आजाद , 1920
( C ) लाला हरदयाल , 1913 .
( D ) सोहन सिंह भाखना , 1918

Answer- C

 73. रक्त एवं लौह की नीति का अवलम्बन किसने किया था ?

( A ) मेजिनी
( B ) हिटलर
( C ) बिस्मार्क
( D ) विलियम

Answer- C

74. किस देश ने महिलाओं को सार्वजनिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा रखा है ?

( A ) बेल्जियम
( B ) नेपाल
( C ) युगोस्लाविया
( D ) सऊदी अरब

Answer- D

75. निम्नलिखित में कौन संघ राज्य की विशेषता नहीं है ?

( A ) लिखित संविधान
( B ) शक्तियों का विभाजन
( C ) इकहरी शासन व्यवस्था
( D ) सर्वोच्च न्यायालय

Answer- C

76. यूरोपीय संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

( A ) पेरिस
( B ) लंदन
( C ) ब्रुसेल्स
( D ) रोम

Answer- C

77. सम्पूर्ण क्रांति का क्या उद्देश्य था ?

( A ) लोकतंत्र की स्थापना
( B ) निर्वाचित सरकार को बदलना
( C ) सैनिकतंत्र की स्थापना
( D ) इनमें से कोई नहीं

Answer- B

78. ” भारत एक लोकतांत्रिक राज्य है। ” निम्नलिखित में से किसमें यह घोषणा की गई है?

( A ) प्रस्तावना
( B ) पाठ
( C ) कानूनी पुस्तक
( D ) नागरिक शास्त्र

Answer- A

79. किस लोकसभा चुनाव के बाद महिलाओं की भागीदारी दस प्रतिशत से अधिक हो गई है?

( A ) 16 वीं लोकसभा
( B ) 15 वीं लोकसभा
( C ) 17 वीं लोकसभा
( D ) 20 वीं लोकसभा 

Answer- B

80 . भारत में संघ और राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है?

( A ) तीन
( B ) दो
( C ) एक
( D ) चार

Answer- A

उम्मीद है की ऊपर दिए गए सरे प्रश्न आपको पसंद आये होंगे , यदि आपको हमारे द्वारा किया गया प्रयाश अच्छा लगा हो तो आप हमें थैंक्स बोल सकते है । या हमारे टेलीग्राम ग्रुप ReadEsy class 10th Live Test से ज्वाइन होकर अपनी तैयारी जाँच सकते है । यदि आप बिहार बोर्ड क्लास 10th एग्जाम की तैयारी यूट्यूब से करना चाहते है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल ReadEsy को सब्सक्राइब कर पढ़ सकते है ।

यदि आपको ऊपर दिए गए प्रश्नो से कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट कर के हमें सूचित जरूर करें

बिहार बोर्ड Model Paper 2025

  1. हिंदी Objective मॉडल पेपर-1

 

 All Subject Class 10 Objective Question Answer